नई दिल्ली

कुछ दिन पहले ही पुणे में बना था PM मोदी का मंदिर, अब हटाई गई प्रतिमा

पुणे में एक कार्यकर्ता द्वारा बनाए गए मंदिर से पीएम मोदी की मूर्ति हटा दी गई है। इसे एक बाजपा कार्यकर्ता मयूर मुंडे ने बनवाया था।

नई दिल्लीAug 19, 2021 / 02:40 pm

Nitin Singh

पीएम मोदी का मंदिर

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक कार्यकर्ता ने पुणें में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modis statue) का मंदिर स्थापित किया था। यही नहीं इस मंदिर के अंदर पीएम मोदी की प्रतिमा भी लगाई गई थी, जिसे अब हटा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक मंदिर बनवाने वाले मयूर ने परिसर से मूर्ति को हटा लिया है। वहीं उनकी अभी तक इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है कि उन्होंने मंदिर से मूर्ति को क्यों हटाया है।
मयूर मुंडे ने बनवाया था मंदिर

जानकारी के मुताबिक ये मंदिर मयूर मुंडे नाम के एक कार्यकर्ता ने बनवाया था। मयूर का कहना है कि पीएम मोदी ने कई विकास के कार्य किए हैं। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनवाया है, इसीलिए मैंने पीएम का मंदिर बनवाया। इस दौरान पीएम ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त करने, राम मंदिर बनवाने और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर काम किया है।’
मुंडे ने बताया था कि प्रधानमंत्री की प्रतिमा, निर्माण में लगे जयपुर के लाल मार्बल और निर्माण की लागत 1.6 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि मंदिर में मोदी को समर्पित एक कविता भी देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी 20 अगस्त को सोमनाथ में कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्धाटन

एनसीपी और राकांपा का प्रदर्शन जारी

इस मंदिर के बनने के बाद से ही एनसीपी और राकांपा के कई नेताओं ने प्रदर्शन जारी था। एनसीपी की नगर इकाई के प्रमुख प्रशांत जगताप ने इस मुद्दे प? पीएम मोदी ?? पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि ‘शहर में आशावाद व्याप्त हो गई है कि अब ईंधन की कीमतों में कमी आएगी। महंगाई घटेगी और लोगों के खातों में 15-15 लाख रुपए आएंगे। हम यहां आए हैं और देखा कि मंदिर से ‘भगवान’ गायब हैं।

Hindi News / New Delhi / कुछ दिन पहले ही पुणे में बना था PM मोदी का मंदिर, अब हटाई गई प्रतिमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.