नई दिल्ली

Corona Effect : मास्क पहनकर संसद पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, सांसदों को भी पहनाया गया मास्क

आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कोरोना अलर्ट का असर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मास्क पहुंचकर संसद पहुंचे। वहीं जो सांसद मास्क पहनकर संसद नहीं पहुंचे थे उन्हें मास्क पहनाया गया।

नई दिल्लीDec 22, 2022 / 02:46 pm

Abhishek Kumar Tripathi

PM Modi reached Parliament wearing a mask, MPs were also made to wear masks

चीन में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, जिसके बाद भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। संसद के दोनों सदनों में आज कोरोना अलर्ट का असर दिखाई दिया। लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला और राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ भी मास्क लगाए हुए दिखाई दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मास्क पहनकर संसद पहुंचे। हालांकि कई सांसद ऐसे भी थे, जिन्होंने मास्क नहीं पहना हुए थे। इसके बाद लोकसभा में ओम बिड़ला ने कहा कि कोविड-19 के पिछले अनुभवों को देखते हुए हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है, जिसके बाद उन्होंने सभी से मास्क पहनने के लिए कहते हुए बताया कि सभी के लिए गेट पर मास्क उपलब्ध करा दिए गए हैं।
इसके साथ ही राज्यसभा में भी सभी सदस्यों से मास्क पहने के लिए स्पीकर जगदीप धनखड़ ने अपील की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोरोना को लेकर दोनों सदनों में बयान देंगे।
जापान और अमरीका में भी कोरोना विस्फोट
चीन के बाद अब जापान और अमरीका में भी कोरोना विस्फोट होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जापान में बीते 24 घंटे में 2.06 लाख कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं अमरीका में 50 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी बीच देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना से एक मौत हुई है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी वाली दिल्ली की राज्य सरकार ने आपात बैठक बुलाई है।


Hindi News / New Delhi / Corona Effect : मास्क पहनकर संसद पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, सांसदों को भी पहनाया गया मास्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.