वहां बच्चों में पीएम मोदी को देखने के लिए खासा उत्साह दिखाई दिया। एक छोटी बच्ची ने पीएम को उनकी पेंटिंग भेंट की जिस पर पीएम ने पूछा कि ये पेंटिंग क्यों बनाई तो बच्ची का जवाब था आप मेरे आईकॉन हो। मुलाकात के दौरान पीएम छोटे-छोटे बच्चों से गुफ्तगू करते दिखाई दिए और उनके साथ मस्ती भी की। पीएम मोदी बच्चे से देशभक्ति गाना सुनने के दौरान चुटकी बजाते हुए दिखे। भारतीय मूल के बच्चे से पीएम मोदी ने “हे जन्मभूमि भारत, हे कर्मभूमि भारत हे वंदनीय भारत,अभिनंदनीय भारत जीवन सुमन चढ़ा कर,आराधना करेंगे तेरी जनम-जनम भर, हम वंदना करेंगे..” गाना सुना।
यह भी पढ़ें
अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले 15 नेताओं ने दिया इस्तीफा, सामने आई भाजपा में आंतरिक कलह
बता दें पीएम मोदी तीन दिन की यूरोप यात्रा पर हैं। पीएम मोदी 2 से 4 मई की अपनी इस यात्रा में तीन यूरोपीय देशों जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस जाएंगे। आज वह बर्लिन पहुंचें और सबसे पहले जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात की। प्रधानमंत्री आज नवनियुक्त जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ अपनी पहली व्यक्तिगत बैठक करेंगे और छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे। तो वहीं शाम में पीएम मोदी बर्लिन में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। आपको बता दें, तीन देशों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरे में वो 8 वैश्विक नेताओं से मुलाकात के अलावा पीएम मोदी 50 बिजनेस लीडर्स से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी तीन देशों के नेताओं के अलावा भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे। बर्लिन से पीएम मोदी तीन मई को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें