उन्होंने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री को औद्योगिक समुदाय और सरकार के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि इसको सरकार की नीतियों, योजनाओं व विज़न को ज़मीन पर उतारने और उद्योग जगत की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करना है। भारत को हर क्षेत्र में विश्व में सर्वप्रथम बनाने की नींव प्रधानमंत्री मोदी ने 10 वर्षों में डालने का काम किया। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को पॉलिसी पैरालिसिस से निकाल पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस स्थापित किया। पहले अर्थव्यवस्था में फ्रेजाइल फाइव में गिने जाने वाला भारत, आज अर्थव्यवस्था में ब्राइट स्पॉट बन कर उभरा है। 2014 से पहले पूरी तरह से चरमराई हुई सरकारी बैंकिंग प्रणाली को मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2023-24 में 1.40 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ। मोदी सरकार ने 2000 से अधिक औपनिवेशिक कानूनों और 39,000 से अधिक कंप्लायंसेस को समाप्त कर लोगों का जीवन आसान बनाया। प्रधानमंत्री मोदी 50 हज़ार करोड़ की लगत से रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की है, जो आने वाले 25 वर्षों में भारत को विश्व में रिसर्च के क्षेत्र में शीर्ष पर ले जायेगा।