Must Read: इन आदतों से आप कर रहे हैं अपनी कार को बेकार, थोड़ी सी समझदारी से हमेशा रहेगी शानदार अगर गौर करें पिछले कुछ सालों में आए पेट्रोल और डीजल के दाम में अंतर की तो इसमें काफी कमी आई है। जहां वित्तीय वर्ष 2012-13 में पेट्रोल (66) और डीजल (41) के बीच 25 रुपये का अंतर था, 2019-20 वित्तीय वर्ष में यह घटकर करीब एक चौथाई यानी 7 रुपये पहुंच गया है। इस वर्ष पेट्रोल के दाम 73 रुपये जबकि डीजल के 66 रुपये रहे थे।
दोनों ईंधन के दामों के बीच कम होते अंतर के चलते लोगों की प्राथमिकता भी डीजल की बजाए पेट्रोल कारें बनने लगीं। जहां 2012-13 में पेट्रोल कारों की बाजार में हिस्सेदारी 42 फीसदी थी, 2019-20 में यह जबर्दस्त ढंग से बढ़कर 70.5 फीसदी तक पहुंच गई। बीते 8 वर्षों में 28.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी स्पष्ट रूप से यह बात सामने लाती है कि ज्यादातर कार खरीदार अब डीजल कारों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
कैसे चुनें सही कार? पेट्रोल और डीजल कारों के बीच कौन सी कार चुनी जाए, इसका फैसला करने के लिए कार के स्वामित्व की कुल लागत को समझना जरूरी है। इसके अंतर्गत इन चीजों की गणना की जाएगीः
कार की कीमतः यह कार की ऑन-रोड कीमत होती है, जिसे आप चुकाते हैं। इसमें कार की एक्स-शोरूम कीमत के अलावा इंश्योरेंस, रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन, एक्सेसरीज, फास्टटैग समेत अन्य चीजें-सुविधाएं शामिल होती हैं। Must Read: कार चालकों के लिए काम की वो 7 बातें, जिन्हें हमेशा करेंगे फॉलो तो हर सफर रहेगा सुहाना
कार की फाइनेंस कीमतः इसके अंतर्गत अगर आप फाइनेंस में कार खरीदते हैं, तो इसमें कार की कुल कीमत के अतिरिक्त लगने वाला ब्याज और लोन की प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क शामिल होते हैं।
रनिंग कॉस्टः यह आपके रोजाना के कार इस्तेमाल के आधार पर तय की जाती है। इसमें ईंधन के दाम और कार की फ्यूल एफिसिएंशी शामिल होती है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एक कैल्कुलेटर पेश किया है, जिसमें इन चीजों का ध्यान रखते हुए ग्राहक को बताया जाता है कि उसके लिए कौन सी कार लेना फायदेमंद रहेगा। यानी पेट्रोल या डीजल। यह कैल्कुलेटर आपको केवल पेट्रोल और डीजल कार खरीदने के बीच के लागत का अंतर ही नहीं बताता है, बल्कि डीजल कार के लिए आपके द्वारा भुगतान की जाने वाली अतिरिक्त लागत को वसूलने में भी कितने किलोमीटर और वक्त लगेगा, की जानकारी देता है।
आपकी गाड़ी के जितने ज्यादा होंगे चालान, उतना बढ़ता जाएगा इंश्योरेंस का प्रीमियम! ऐसे समझिए पूरी बात निष्कर्ष इसलिए अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं और पेट्रोल-डीजल में कंफ्यूज हैं, तो इस कैल्कुलेटर के जरिये आसानी से अपने लिए फायदे का सौदा चुन सकते हैं।