कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 77.05, 82.10 और 78.99 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा इन शहरों में डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 69.23, 72.03 और 71.64 रुपये है।
आवश्यक वस्तुओं पर पड़ सकता है असर ( price effect on essential commodities ) – पिछले 2 सप्ताह में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगभग 5 रूपए का इजाफा हो चुका है। शुक्रवार को ट्रांसपोर्टर्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो हमें जल्द ही किराया बढ़ाना पड़ेगा। ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का असर अन्त में आम आदमी पर पड़ेगा क्योंकि किराया बढ़ने से फल सब्जी, अनाज जैसी जरूरी चीजों के दाम भी बढ़ेंगें। जिसका मतलब है कि आम आदमी का बजट खराब होगा।
विश्व में सबसे ज्यादा टैक्स भारत में ( tax rate ) – हमारे देश में फिलहाल पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर 69 फीसदी टैक्स पड़ रहा है। जो कि विश्व में सबसे ज्यादा है। विश्व के बाकी देशों की फीसदी टैक्स लिया जाता है। खुद भारत में पिछले साल तक टैक्स महज 50 फीसदी था लेकिन कोरोना के हालात में टैक्स और कीमतों का इतना ज्यादा होना आम आदमी की फाइनेंशियल हेल्थ के लिए ठीक नहीं है।