नई दिल्ली

30 अफगान नागरिकों की पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले में मौत

अफगानिस्तान में स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की कि पाकिस्तानी विमानों ने शुक्रवार 15 अप्रैल की रात अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत पर हवाई हमले किए। हमले में लगभग 30 लोग मारे गए।

नई दिल्लीApr 16, 2022 / 05:19 pm

Archana Keshri

30 अफगान नागरिकों की पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले में मौत

काबुल में तालिबान के आने के बाद से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बॉर्डर को लेकर रार बढ़ गया है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि डूरंड लाइन को लेकर तालिबान बहुत दृढ़ है। तो वहीं पाकिस्तानी विमानों ने खोस्त प्रांत के स्पुर्रा जिले के इलाकों को निशाना बनाया। कम से कम 26 पाकिस्तानी विमानों ने खोस्त प्रांत के स्पुरा जिले के मीरपार, मांडेह, शैदी और काई गांवों को निशाना बनाया।
पाकिस्तान सेना किए गए इस एयरस्ट्राइक में कम से कम 30 अफगान नागरिक मारे जाने की खबर है। रिपोर्टों के अनुसार, हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 30 लोग मारे गए।
खोस्त प्रांत में तालिबान पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता, मुस्तघफ़र गेर्बज़ ने हमले के बारे में 8 शोभ अखबार को इस बात की पुष्टि की। वजीरिस्तान क्षेत्र के एक बड़े जातीय समूह राजा जमशेद ने अखबार को बताया कि हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित 30 लोग मारे गए हैं। हालांकि, Gerbz ने कहा कि वह बमबारी में हताहतों की संख्या से अनजान था।
https://twitter.com/HashteSubhDaily/status/1515222859697868800?ref_src=twsrc%5Etfw
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में एक पाकिस्तानी सैन्य हेलिकॉप्टर को गोली मार दिए जाने के बाद तालिबान और पाकिस्तानी के सैनिक दक्षिण-पश्चिमी अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत में डूरंड रेखा पर हाई अलर्ट पर है।
https://twitter.com/TOLOnews/status/1515261177282105346?ref_src=twsrc%5Etfw
तो वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी है कि उत्तरी वजीरिस्तान में पाकिस्तानी हवाई हमले में कई सरकार विरोधी आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि, पाकिस्तानी सरकार और अफगान विदेश मंत्रालय ने अब तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

यह भी पढ़ें

भारतीय मूल की रचना सचदेवा को माली में बाइडेन ने किया अपना राजदूत नामित

https://twitter.com/hashtag/TOLOnews?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक्सपर्ट्स की माने तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बॉर्डर को लेकर दोनों पक्षों के बीच मतभेद हैं। ऐसे में दोनों पक्षों को बातचीत के जरिए मसले को सुलझाना चाहिए और विवाद को और आगे नहीं बढ़ने दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें

नाश्ते में हो गया था नमक ज्यादा, तो पति ने गला घोंटकर कर दी हत्या

Hindi News / New Delhi / 30 अफगान नागरिकों की पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले में मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.