scriptझारखंड रोपवे हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 5 लोग अभी भी हवा में अटके | Over 42 Hours On, 5 Still Stuck In Jharkhand Ropeway Incident | Patrika News
नई दिल्ली

झारखंड रोपवे हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 5 लोग अभी भी हवा में अटके

झारखंड के देवघर में त्रिकुट पर्वत पर रोप-वे हादसे का मंगलवार को तीसरा दिन है। अब सिर्फ एक ट्रॉली में 5 लोग फंसे हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है। तीसरे दिन साढ़े तीन घंटे से ऑपरेशन चल रहा है।

नई दिल्लीApr 12, 2022 / 11:05 am

Archana Keshri

झारखंड रोपवे हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 5 लोग अभी भी हवा में अटके

झारखंड रोपवे हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 5 लोग अभी भी हवा में अटके

झारखंड के देवघर जिले में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकूट पहाड़ियों पर रोपवे हादसे में फंसे लोगों को बचाने के लिए तीसरे दिन आज फिर बचाव ऑपरेशन शुरू हो गया है। उम्मीद है कि बाकी फंसे लोगों को आज दोपहर तक निकाल लिया जाएगा। रविवार से फंसे 48 लोगों में से कल तक 43 लोगों को बचा लिया गया है और अभी भी 5 लोग फंसे हुए है। जबकि 2 पर्यटकों की मौत हो गई थी।
तो वहीं इस हादसे ने कई बड़े सवाल भी खड़े कर दिए है, सवाल उठ रहे हैं कि इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है। जिंदगी और मौत के बीच फंसे हुए दर्जनों लोगों को वायु सेना, सेना और एनडीआरएफ के जवानों ने सुरक्षित निकाल लिया लेकिन कुछ लोग इतने भाग्यशाली नहीं थे।

jharkhand_1.jpg

हादसा रविवार को शाम चार बजे हुआ था। करीब 42 घंटे बाद भी 5 लोग हवा में लटकी ट्रॉलियों में फंसे हुए हैं। एयरफोर्स, इंडियन आर्मी, एनडीआरएफ, आईटीबीपी की टीमें लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुटी है। हादसे के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है शुरूआती जांच से ऐसा लगता है कि यह घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई, जिसके चलते केबल कारों की टक्कर हुई।

यह भी पढ़ें

भारत में बढ़ रहे मानवाधिकार हनन के मामले, अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की चेतावनी – ‘हम नजर रख रहे’

वहीं झारखंड रोपवे हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पल-पल की खबर ले रहे हैं और इस पर पैनी नजर बनाए हुए है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
बता दें, सेना को भी रेस्क्यू में मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। दो पहाड़ों के बीच में फंसी ट्रालियां और नीचे हजार फीट की खाई है। ऐसे में सेना के जवान बहुत सूझबूझ के साथ रेस्क्यू चला रहे हैं। हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू में फिलहाल दिक्कत आ रही है, क्योंकि जैसे ही हेलिकॉप्टर ट्राली के पास पहुंचता है तो उसकी हवा से सभी ट्रालियां हिलने लगती हैं।

यह भी पढ़ें

हांसखाली रेप मामले पर बोली ममता बनर्जी – ‘इस मामले में था लव अफेयर, ये यूपी नहीं है, जो लव जिहाद के खिलाफ चलाएंगे अभियान’

Hindi News / New Delhi / झारखंड रोपवे हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 5 लोग अभी भी हवा में अटके

ट्रेंडिंग वीडियो