जनआशीर्वाद रैली में दिया था बयान भाजपा इन दिनों देशभर के कई राज्यों में पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। वहीं कई राज्य (खासकर जिनमें विपक्ष सत्ता में है) कोरोना को हवाला देते हुए इस यात्रा का विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही इन रैलियों में कोरोना नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई भी कर रहे हैं। नारायण राणे की जनआशीर्वाद यात्रा (jan aashirwad yatra) को लेकर शिवसेना उन पर हमलावर है।
बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस ने जनआशीर्वाद निकाल रहे कार्यकर्ताओं के खिलाफ करीब 22 मामले दर्ज किए थे। वहीं सोमवार को (23 अगस्त) जनआशीर्वाद यात्रा कोकड़ के महाड़ इलाके में पहुंची। यहां नारायण राणे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कॉऩ्फ्रेंस में राणे ने सीएम उद्धव को कथिच रूप से अपशब्द कहे। गौरतलब है कि ये इलाका शिवसेना का गढ़ माना जाता है।
यह भी पढ़ें