इस स्केच को बच्चों के लिए डिजायन किया गया था। मगर इस तस्वीर में से मालिक को ढूंढ पाना बड़े लोगो के लिए भी आसान नहीं है। अगर चैलेंज की बात करें तो आपको भी इस तस्वीर से मालिक के चेहरे को ढूंढ निकालना है, इसके लिए आपको 15 सेकेंड का वक्त दिया जाता है। मतलब यह है कि इस स्केच में आपको आदमी का चेहरा पहचानना है। अगर आपने समय सीमा के अंदर चेहरे को ढूंढ निकाला तो आपक बहुत ही बुद्धिमान कहलाएंगे। अगर आप तस्वीर में मालिक के चेहरे को ढूंढ नहीं पाए हैं तो आपके लिए नीचे हिंट दिया गया है।
जैसा कि आप देख सकते हैं कि ये एक कुत्ते की स्केच है, जिसका केवल सिर है और आर्टिस्ट ने उसी सिर में बड़ी ही चतुराई से एक इंसान का चेहरा बनाकर छिपा दिया है। आपको ढूंढने में मुश्किल हो सकती है, लेकिन अगर आप ध्यान से देखे और स्केच को आगे-पीछे, ऊपर-नीचे घूमाकर चेक करें तो शायद आपको चेहरा दिखाई दे जाए। क्या इस हिंट के बाद आपको चेहरा दिखाई दिया?
अगर आपको कुत्ते के मालिक का चेहरा अभी भी नहीं मिला है तो हम आपको बताते हैं कहां छिपा हुआ है मालिक का चेहरा। अगर आप तस्वीर को राइट साइट और नीचे की तरफ झुकाते हैं तो इससे आपको मदद मिल सकती है। कुत्ते के कान के आसपास अपनी नजर दौड़ाएंगे, तो जरूर आपको इंसानी चेहरा नजर आ जाएगा। अगर अभी भी आपको चेहरा नहीं दिखाई दिया है तो इसका हल नीचे दी गई तस्वीर में मिल जाएगा।