देश के अन्य प्रमुख अस्पतालों के सहयोग से चलाए जाने वाले इस अभियान के पहले चरण के तहत पहले तीन महीनों में दिल्ली और चेन्नई के अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, पुलिस विभाग, सार्वजनिक बाजारों, स्कूलों, कॉलेजों में 36 सीपीआर कार्यशालाओं के माध्यम से 1500 से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
फोर्टिस के चेयरमैन डॉ. अशोक सेठ और मेडट्रॉनिक इंडिया के उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक ने कहा कि हाल के दिनों में कई मशहूर हस्तियों ने भी एससीए के कारण जान गंवाई है। ऐसे में लोगों को सीपीआर के बारे में जागरुक करना समय की मांग है।इससे एससीए रोगियों को दूसरा जीवन देने में मदद मिल सकती है।