7 जुलाई को कैनिंग के धर्मटोला इलाके में अज्ञात व्यक्तियों ने स्थानीय पंचायत सदस्य स्वप्न माझी और उसके दो सहायकों भूतनाथ प्रमाणिक और झंटू माझी को गोली मारी फिर उसके बाद धारदार हथियारों से हमला किया। तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। बाजार से लौटते समय भीड़भाड़ वाले इलाके में इन तीनों पर हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया था।
घटना के तुरंत बाद पुलिस को मौके से गोलियों के खाली खोके और बम बरामद किया था। माझी के भाई ने रफीकुल सरदार, बसीर शेख, बापी मंडल, जलालुद्दीन अखंड, अब्दुल्ला मंडल और अली हुसैन लसकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। वहीं शुक्रवार रात को कुलतुली पुलिस थाना इलाके से आरोपी आफताबुद्दीन शेख को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें
West Bengal: TMC के 3 पंचायत नेताओं की बेरहमी से हत्या, हमलावर मौके से फरार
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी आफताबुद्दीन शेख ने हत्यारों को पीड़ित व्यक्तियों के बारे में सूचना मुहैया करायी थी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति इस मामले में प्राथमिकी में नामजद एक अन्य आरोपी बसीर शेख का भाई है। आफताबुद्धीन का उसके मोबाइल टावर की लोकेशन के जरिए पता लगाया गया और बारुईपुर पुलिस द्वारा हत्या की जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष कार्य बल का गठन करने के कुछ घंटों बाद उसे पकड़ लिया गया। यह भी पढ़ें