दरअसल, लोकसभा चुनाव में 2 साल का वक्त बचा हुआ है और इसके लिए 2024 में वोटिंग होनी है। वहीं, 2024 में ही ओडिशा के विधानसभा चुनाव हैं, जिसके लिए पार्टी अभी से खुद को मजबूत करने और लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने में जुट गई है। इस वजह से कैबिनेट में फेरबदल किया गया है। रविवार को नए मंत्रिमंडल शपथ विधि समारोह रखा गया है। ऐसे में नए मंत्रिमंडल में किसे शामिल किया जाएगा, उसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
मंत्रियों के इस्तीफे को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी को मजबूत करने और फिर से जीवित करने के अभयास के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसा भी माना जा रहा है कि नवीन पटनायक अपनी नई टीम के साथ चुनाव में उतरना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
ममता बनर्जी के भतीजे के लिए ED ने मंत्रालय के जरिए दुबई सरकार से की अपील – ‘अभिषेक बनर्जी पर रखें पैनी नजर’
बता दें सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) ने 29 मई 2022 को अपने पांचवें कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिए हैं। ओडिशा में साल 2019 में विधानसभा चुनाव हुए थे। राज्य की कुल 146 विधानसभा सीटों में से नवीन पटनायक की पार्टी BJD ने 113 सीटों पर बंपर जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाई थी। यह भी पढ़ें