नई दिल्ली

शराबबंदी: अब बिहार में शराब तस्करों पर ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर

बीते कुछ दिनों से बिहार सरकार शराबबंदी के मुद्दे पर काफी सख्त है। वहीं अब बिहार में शराब तस्करों की ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी, जिससे राज्य में अवैध शराब के व्यापार को जड़ से खत्म किया जा सके।

नई दिल्लीNov 29, 2021 / 10:10 pm

Nitin Singh

Now liquor smugglers in Bihar will be monitored with a drone camera

नई दिल्ली। बिहार की नीतीश सरकार बीते कुछ दिनों को राज्य में शराबबंदी को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है। इसी क्रम में अब नीतीश सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। अब बिहार में शराब तस्करों की ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी, जिससे राज्य में अवैध शराब के व्यापार को जड़ से खत्म किया जा सके। बता दें कि दिवाली के दौरान बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। जिसको लेकर नीतीश सरकार का काफी आलोचना हुई। इसके बाद से सरकार शराबबंदी के मुद्दे पर काफी सख्त है।
सीएम नीतीश कुमार के निर्देश का हुआ असर
बता दें कि बिहार सरकार ने 16 नवंबर को शराबबंदी को लेकर एक समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सीएम ने जिले के अधिकारियों को शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। हालांकि इसका असर भी देखने को मिला है। सीएम नीतीश के निर्देश के बाद महज 10 दिनों में बिहार में 19175 छापेमारी हुई है। इनमें 4670 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
इस बैठक के बाद से बिहार पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसके चलते पटना समेत बिहार के अलग-अलग होटलों पर अन्य ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर अब बिहार पुलिस कई और नए इंतजाम करने जा रही है। अब बिहार में ड्रोन कैमरे के जरिए शराब तस्करों पर नजर रखी जाएगी। सरकार का मानना है कि इस कदम से अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम लगेगी।
यह भी पढ़ें

ओमिक्रोन वेरिएंट को WHO ने बताया वैश्विक खतरा, कहा- इस चुनौती का सामना करने के लिए हमें तैयार रहना चाहिए

बिहार के अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर आ रही शराब को देखते हुए अब बड़े पैमाने पर नदियों में भी पेट्रोलिंग कराई जाएगी। इसके अलावा हम जिले के चेक पोस्ट को भी दुरुस्त कर रहे हैं। वहीं राजधानी पटना में शराब की होम डिलीवरी को रोकने के लिए आयुक्त ने एक्शन प्लान बनाए जाने की भी बात कही है।

Hindi News / New Delhi / शराबबंदी: अब बिहार में शराब तस्करों पर ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.