सीएम नीतीश कुमार के निर्देश का हुआ असर
बता दें कि बिहार सरकार ने 16 नवंबर को शराबबंदी को लेकर एक समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सीएम ने जिले के अधिकारियों को शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। हालांकि इसका असर भी देखने को मिला है। सीएम नीतीश के निर्देश के बाद महज 10 दिनों में बिहार में 19175 छापेमारी हुई है। इनमें 4670 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि बिहार सरकार ने 16 नवंबर को शराबबंदी को लेकर एक समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सीएम ने जिले के अधिकारियों को शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। हालांकि इसका असर भी देखने को मिला है। सीएम नीतीश के निर्देश के बाद महज 10 दिनों में बिहार में 19175 छापेमारी हुई है। इनमें 4670 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
इस बैठक के बाद से बिहार पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसके चलते पटना समेत बिहार के अलग-अलग होटलों पर अन्य ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर अब बिहार पुलिस कई और नए इंतजाम करने जा रही है। अब बिहार में ड्रोन कैमरे के जरिए शराब तस्करों पर नजर रखी जाएगी। सरकार का मानना है कि इस कदम से अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम लगेगी।
यह भी पढ़ें