फैंसी स्नैक्स की लिस्ट में फ्रेंच फ्राइज़ एक ऐसी डिश है, जो खाने में भी स्वादिष्ट होती है और जेब पर भी भारी नहीं पड़ती। हालांकि अमेरिका के न्यू यॉर्क में मौजूद एक रेस्टोरेंट ने इस मामूली डिश को कीमती बना दिया है। यहां फ्रेंच फ्राइज़ के एक पोर्शन की कीमत इतनी है, जितने में फैमिली डिनर निपटाया जा सकता है।
इस खास फ्रेंच फ्राइज़ का नाम ‘Creme de la Creme Pomme Frites’ है। इसको साल 2021 में दुनिया की सबसे मंहगी फ्रेंच फ्राइज घोषित की गई थी और इन दिनों सोशल मीडिया पर इस डिश से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स डॉट कॉम में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क में स्थित Serendipty3 रेस्टोरेंट में काम करने वाले शेफ जो और शेफ फ्रेड्रिक ने दुनिया की सबसे महंगी फ्रेंच फ्राइज को बनाया है।
इस अनोखे चीज फ्रेंच फ्राइज की कीमत 200 डॉलर रखी गई है। भारतीय रुपयों के हिसाब से जोड़ें तो 15 हजार रुपये की एक प्लेट फ्रेंच फ्राइस। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि ऐसा क्या डाल दिया फ्रेंच फ्राइस में जो 15 हजार रुपये कीमत रख दी?
इसका जवाब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों ने दिया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के मुताबिक इस फ्रेंच फ्राइज़ को बनाने के लिए महंगे और हाई क्वालिटी के आलू के का इस्तेमाल किया गया है। Vintage 2006 शैंपेन, जे ली ब्लैंक फ्रेंच शैंपेन विनेगर, ट्रफल सॉल्ट, ट्रफल ऑयल, खास किस्म की चीज़, बटर के साथ-साथ 23 कैरेट के एडिबल गोल्ड की डस्टिंग की जाती है।
यह भी पढ़ें
महारानी एलिजाबेथ से भी ज्यादा अमीर है इंफोसिस के नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता
इसके अलावा इसमें ऑर्गेनिक जर्सी गायों से प्राप्त 100 प्रतिशत ग्रास फेड क्रीम का इस्तेमाल किया गया है। इतनी खासियत के बाद ही ये रिकॉर्ड होल्ड फ्रेंच फ्राइज़ तैयार होती है। इस स्पेशल फ्रेंच फ्राइज को खाने के लिए खास तरह का मोर्ने सॉस भी बनाया गया। इस फ्रेंच फ्राइज को किसी साधारण प्लेट में नहीं बल्कि बैकरेट क्रिस्टल अरबीस्क प्लेट पर परोसा गया। यह भी पढ़ें