scriptकैंसर कोशिकाओं को सामान्य कोशिकाओं में बदल देगी नई तकनीक, कोरियाई वैज्ञानिकों की नई खोज | Patrika News
नई दिल्ली

कैंसर कोशिकाओं को सामान्य कोशिकाओं में बदल देगी नई तकनीक, कोरियाई वैज्ञानिकों की नई खोज

दक्षिण कोरियाई वैज्ञानिकों ने कोलन कैंसर के इलाज की ऐसी तकनीक विकसित की है, जिससे सामान्य कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाए बिना कैंसर कोशिकाओं को सामान्य कोशिकाओं में बदला जा सकता है।

नई दिल्लीDec 31, 2024 / 01:48 am

pushpesh

सियोल. कैंसर के उपचार में कई नई पद्धतियां विकसित हो गई हैं, लेकिन आमतौर पर ज्यादातर उपचार में कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है। ऐसे में न सिर्फ इन कोशिकाओं के फिर से बनने की आशंका रहती है, बल्कि दूसरी सामान्य कोशिकाओं को भी नुकसान पहुंचता है। दक्षिण कोरियाई वैज्ञानिकों ने कोलन कैंसर के इलाज की ऐसी तकनीक विकसित की है, जिससे सामान्य कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाए बिना कैंसर कोशिकाओं को सामान्य कोशिकाओं में बदला जा सकता है। कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (केएआइएसटी) के प्रोफेसर क्वांग ह्यूंग के नेतृत्व में हुए इस शोध में ऑन्कोजेनेसिस (कैंसर बनने की प्रक्रिया) का अध्ययन किया गया। इसमें पाया गया कि सामान्य कोशिकाएं अपना विभेदन (विशिष्ट कार्य करना बंद करना) खोकर असामान्य रूप से बढऩे लगती हैं और नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं।
शोधकर्ताओं ने ऐसे मोलिक्यूलर स्विच की पहचान की है, जो कैंसर कोशिकाओं को फिर से सामान्य कोशिकाओं की तरह व्यवहार करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। मोलिक्यूलर स्विच का अर्थ है कोशिकाओं के भीतर विभिन्न प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने वाले जैविक अणु। जानवरों पर किए ये परीक्षण सफल रहे हैं। इस शोध की मदद से भविष्य में ऐसी दवाएं विकसित की जा सकती हैं, जो कैंसर कोशिकाओं को साधारण कोशिकाओं में बदल सके। इससे कई तरह के कैंसर का इलाज संभव हो सकेगा।
इसलिए ज्यादा कारगर
कैंसर के उपचार के ज्यादातर तरीकों में कीमोथेरेपी और रेडिएशन की मदद से कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है। इसके कई दुष्प्रभाव हैं। साथ ही यह कोशिकाएं प्रतिरोध करती हैं, जिससे इन्हें समय के साथ नष्ट करना कठिन होता जाता है।

Hindi News / New Delhi / कैंसर कोशिकाओं को सामान्य कोशिकाओं में बदल देगी नई तकनीक, कोरियाई वैज्ञानिकों की नई खोज

ट्रेंडिंग वीडियो