नई दिल्ली

नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा ने महिलाओं को पहनाए जूते, अरविंद केजरीवाल पर चुन-चुनकर चलाए सियासी तीर

New Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव 2025 के तहत बुधवार को नई दिल्‍ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इससे पहले उन्होंने महिलाओं को जूते पहनाए और मंदिर में त्रिशूल-गदा भी उठाया।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 02:49 pm

Vishnu Bajpai

New Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के तहत बुधवार को दिल्‍ली का सियासी पारा हाई हो गया। बुधवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत भाजपा के दिग्गज नेता प्रवेश वर्मा ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इसके पहले प्रवेश वर्मा ने पूरे लाव लश्कर के साथ एक चुनावी यात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक शामिल रहे। नामांकन दाखिल करने और पदयात्रा निकालने से पहले प्रवेश वर्मा ने मंदिर पहुंचकर त्रिशूल-गदा उठाया और भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से महिलाओं को जूते भी पहनाए और पदयात्रा निकालते हुए नामांकन दाखिल किया।

अरविंद केजरीवाल पर प्रवेश वर्मा ने चलाए सियासी तीर

नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा “अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा में तीन बार जीतने के बाद भी कोई भी वादा पूरा नहीं किया है ना तो एनडीएमसी मीटिंग में कोई मुद्दा उठाया है और ना ही कर्मचारियों की नौकरी के लिए कोई आवाज उठाई है।”
भारतीय जनता पार्टी के नई दिल्ली से उम्मीदवार प्रवेश शर्मा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा “इस बार चुनाव इतने बटन दबाना कि केजरीवाल की जमानत जब्त हो जाए।” बुधवार को दिल्ली में प्रवेश वर्मा के अलावा भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी विधानसभा सीट से और करोल बाग (एससी) सीट से दुष्यंत कुमार गौतम ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया समेत इन दिग्गजों का आज होगा नामांकन, क्यों चुना बुधवार?

नई दिल्ली सीट से चुनाव हार रही है AAP, प्रवेश वर्मा का दावा

बुधवार को नामांकन के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा “अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे है। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा अपना परचम लहराएगी। अरविंद केजरीवाल के पाप का भांडा फूट चुका है और उन्हें लग रहा है कि नई दिल्ली से पार्टी हार रही है। इसलिए बौखलाहट में वो कोई भी आरोप लगा रहे हैं।”
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल पर केस चलाने के लिए ईडी को जो अनुमति मिली है। वह अरविंद केजरीवाल के पापों की सजा है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को लूटा है, दिल्ली वालों के सपने बेचे हैं। लोगों का खून चूसकर शीशमहल बना लिया। जनता के लिए एक भी काम नहीं किया। दिल्ली को बर्बाद कर दिया। आज दिल्ली में इतना प्रदूषण है कि लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती है। यमुना मैया मैली हैं तो उनके पापों की सजा तो मिलेगी।”

अरविंद केजरीवाल ने किया पलटवार

प्रवेश वर्मा के महिलाओं को जूते पहनाने पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा “बीजेपी दिल्ली के लोगों को खरीदना चाहती है. दिल्ली के लोगों का अपमान कर रही है। बीजेपी को क्या लगता है कि जूते बांटने से वो दिल्ली के लोगों को खरीद लेगी?”

पांच फरवरी को मतदान और आठ को आएगा परिणाम

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा। इसके साथ ही तीन दिन बाद यानि आठ फरवरी को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक 59 सीटों पर ही प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इसके अलावा कांग्रेस ने अब तक 63 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। दिल्ली में इस बार तीनों प्रमुख राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में हैं। ऐसे में यहां इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Hindi News / New Delhi / नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा ने महिलाओं को पहनाए जूते, अरविंद केजरीवाल पर चुन-चुनकर चलाए सियासी तीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.