scriptIND vs BAN T20 World Cup : भारत के लिए बांग्लादेश को हराना जरूरी, हारे या रद्द हुआ मैच तो सेमीफाइनल की राह मुश्किल | necessary for India to beat Bangladesh today t20 world cup 2022 | Patrika News
नई दिल्ली

IND vs BAN T20 World Cup : भारत के लिए बांग्लादेश को हराना जरूरी, हारे या रद्द हुआ मैच तो सेमीफाइनल की राह मुश्किल

India vs Bangladesh T20 World Cup : भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज बांग्लादेश से हर हाल में जीतना जरूरी है। भारत के लिए मैच हारने या फिर रद्द होने की स्थिति में मुश्किल हो सकती है। इसलिए टीम इंडिया मैच को बिलकुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी, क्योंकि बांग्लादेश पहले भी कई बड़ी टीमों को हरा चुकी है।

नई दिल्लीNov 02, 2022 / 10:28 am

lokesh verma

necessary-for-india-to-beat-bangladesh-today-t20-world-cup-2022.jpg

भारत के लिए बांग्लादेश को हराना जरूरी, हारे या रद्द हुआ मैच तो सेमीफाइनल की राह मुश्किल।

India vs Bangladesh T20 World Cup : भारतीय टीम को यदि सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान बनानी है तो उसे आज बुधवार को एडिलेड में खेला जाने वाला ग्रुप-2 का मुकाबला बांग्लादेश से हर हाल में जीतना ही होगा। भारत के लिए मैच हारने या फिर रद्द होने की स्थिति में मुश्किल खड़ी हो सकती है। क्योंकि भारत का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे से मेलबर्न में है, जहां पहले ही तीन मैच बारिश के चलते धुल चुके हैं। इसलिए टीम इंडिया इस मैच को बिलकुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी, क्योंकि बांग्लादेश की टीम पहले भी बड़े टूर्नामेंट में कई बड़ी टीमों को हरा चुकी है।
भारत-बांग्लादेश ने अब तक कुल 11 टी-20 मैच खेले हैं। भारतीय टीम ने इनमें से 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं तो बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल हो सकी है। टी20 के रिकॉर्ड भले ही टीम इंडिया के पक्ष में नजर आ रहे हों, लेकिन समय-समय पर बांग्लादेश की टीम कई मौकों पर बड़ी-बड़ी टीमों को परास्त किया है। इन मैचों में से दो मैच तो ऐसे थे, जिनमें टीम इंडिया आखिरी बाल पर जीती थी।

मेलबर्न में बारिश से धुल चुके हैं तीन मैच

भारत के सेमीफाइन में पहुंचने के लिहाज से बांग्लादेश से मैच जीतना बेहद जरूरी है। भारत का अगला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जिम्बाब्वे के खिलाफ होगा और मेलबर्न में तीन मैच पहले ही बारिश से धुल चुके हैं। जबकि एक मैच में बारिश ने खलल डाली थी। अगर भारत बांग्लादेश के खिलाफ ये मुकाबला नहीं जीतता है तो मुश्किल खड़ी हो सकती है।

यह भी पढ़े – बारिश किरकिरा कर सकती है भारत-बांग्लादेश मैच का मजा
भारत का मजबूत पक्ष

इस टी-20 विश्व कप में सबसे अच्छी बात ये है कि विराट कोहली अब तक 2 अर्धशतक के साथ 156 रन बना चुके हैं और फॉर्म में हैं। जबकि कमजोर माने जा रहे गेंदबाजी पक्ष में अर्शदीप सिंह कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। अभी तक हुए तीन मुकाबलों में अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 7 विकेट झटके हैं। 32 रन देकर 3 विकेट उनका सवेश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

बांग्लादेश का मजबूत पक्ष

वहीं, बांग्लादेश की बात करें तो तस्कीन अहमद अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक सर्वाधिक 8 विकेट झटके हैं। 25 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बांग्लादेश की बल्लेबाजी की बात करें तो अब तक 1 अर्धशतक के साथ हुसैन शांतो ने 3 मैचों में सर्वाधिक 105 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़े – ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच हो सकते है इस टूर्नामेंट से बाहर

Hindi News / New Delhi / IND vs BAN T20 World Cup : भारत के लिए बांग्लादेश को हराना जरूरी, हारे या रद्द हुआ मैच तो सेमीफाइनल की राह मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो