नई दिल्ली

NDMC: एनडीएमसी की काउंसिल मीटिंग में हुआ हंगामा, सदस्यों ने सीएम आवास का उठाया मुद्दा, जानिए बैठक में क्या हुआ?

न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (NDMC) की काउंसिल मीटिंग में बुधवार को हंगामा हुआ। बैठक में एनडीएमसी के सदस्य ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर सीएम आवास पर खर्च की गई रकम को लेकर आरोप लगाते हुए उनसे सवाल किए। जिसके बाद बैठक में हंगामा हुआ, जिसके कारण एनडीएमसी काउंसिल मीटिंग में प्रस्तुत किए गए एजेंडे पारित नहीं हो पाए और बैठक स्थगित हो गई।

नई दिल्लीMay 10, 2023 / 10:11 pm

Rahul Manav

न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (NDMC) की काउंसिल मीटिंग में बुधवार को हंगामा हुआ।

न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (NDMC) की बैठक में एनडीएमसी के निर्वाचित सदस्य – आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आप के दिल्ली कैंट से विधायक व एनडीएमसी सदस्य वीरेंद्र सिंह कादियान के साथ एनडीएमसी के मनोनीत सदस्य – एनडीएमसी उपाध्यक्ष व दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, एनडीएमसी सदस्य व दिल्ली भाजपा के महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, एनडीएमसी सदस्य व दिल्ली भाजपा की नेता विशाखा सैलानी शामिल हुए। बैठक को लेकर एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, कुलजीत सिंह चहल और आप के दिल्ली कैंट से विधायक व एनडीएमसी सदस्य वीरेंद्र सिंह कादियान ने एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए आरोप लगाए।
एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने सीएम पर लगाए आरोप

एनडीएमसी की काउंसिल मीटिंग को लेकर सतीश उपाध्याय ने कुलजीत सिंह चहल और विशाखा सैलानी के साथ बुधवार को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में प्रेसवार्ता करते हुए सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम, दिल्ली से ज्यादा पंजाब और बाहर ज्यादा दिखाई देते हैं और काउंसिल मीटिंग में भी कम ही आते हैं। बुधवार को वह काउंसिल मीटिंग में आए और मीटिंग पूरी अव्यवस्थित हुई जो की हमारे कार्यकाल में पहली बार हुआ। जिसका बड़ा कारण था, हमारे एनडीएमसी के सदस्य साथी कुलजीत सिंह चहल द्वारा उठाया गया सवाल कि दिल्ली की जनता द्वारा दिया गया टैक्स, उनका पैसा दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पूरी तरह से दुरुपयोग किया है और उसका जवाब मुख्यमंत्री को सबके सामने देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता के साथ भ्रष्टाचार किया है। भ्रष्टाचार करके उन्होंने दिल्ली की जनता से वादे किए थे की मैं बंगला नहीं लूंगा, गाड़ी नहीं लूंगा और बहुत सादगी और सच्चे तरीके से अपना कार्य निभाऊंगा, लेकिन जिस तरीके से उन्होंने अपने सरकारी आवास ‘शीश महल’ को बनाया है। उस पर जो करोड़ो रुपए खर्च किया गया। जिसमें महंगे पर्दे, कालीन, फर्नीचर, मार्बल आदि शामिल है उसी का जवाब बुधवार को उनसे मांगा गया।
सीएम का शीशमहल, रंगमहल पूरी तरह से भ्रष्टाचार की पॉलिटिक्स से लिप्त है : उपाध्याय
एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने, कुलजीत सिंह चहल व विशाखा सैलानी ने सीएम से सवाल पूछे, लेकिन सीएम ने चुप्पी साधे रखी और कोई भी जवाब उनके पास नहीं था। दिल्ली के मुख्यमंत्री कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं। इसी कहने और करने में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसका जवाब दिल्ली की जनता चाहती है। उपाध्याय ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम का शीशमहल, रंगमहल पूरी तरह से भ्रष्टाचार की पॉलिटिक्स से लिप्त है और इसी कारण से बुधवार को हुई परिषद की बैठक बाधित हुई।
NDMC: एनडीएमसी की काउंसिल मीटिंग में हुआ हंगामा, सदस्यों ने सीएम आवास का उठाया मुद्दा, जानिए बैठक में क्या हुआ?
एनडीएमसी रेगुलेशन के तहत पालिका परिषद की बैठक में बाहर के मुद्दों पर नहीं कर सकते चर्चा : कादियान

वहीं, वीरेंद्र सिंह कादियान ने पत्रिका से बातचीत में एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, सदस्य कुलजीत सिंह चहल के आरोपों पर जवाब देते हुए पलटवार किया। उन्होंने दावा करते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीएमसी रेगुलेशन 34, 35 और 57 के तहत एनडीएमसी की बैठक में एनडीएमसी से बाहर के मुद्दों पर चर्चा नहीं सकते हैं। वह सभी मुद्दे जो एनडीएमसी से जुड़े हुए नहीं है, रेगुलेशन के तहत उन्हें सदन की बैठक में रिकॉर्ज नहीं किया जा सकता है और न ही उसकी अनुमति है। बैठक में सदस्यों द्वारा राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बैठक बुधवार को सुबह 11 बजे शुरू हुई और एक घंटा चली। जिसमें एनडीएमसी के विभिन्न एजेंडे जैसे वेस्ट मैनेजमेंट पर, मोबाइल टावर्स के रेट फिक्स करने को लेकर, शिक्षकों की भर्तियों, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर्स बहाली, सुरक्षा के टेंडर पर व्यवस्थित तरीके से चर्चा हुई।

Hindi News / New Delhi / NDMC: एनडीएमसी की काउंसिल मीटिंग में हुआ हंगामा, सदस्यों ने सीएम आवास का उठाया मुद्दा, जानिए बैठक में क्या हुआ?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.