Presidential Elections 2022: यशवंत सिन्हा होंगे राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार
बता दें 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है और इसके नामांकन की अंतिम तारीख 29 जून है। चुनाव परिणाम की घोषणा 21 जुलाई तक हो जाएगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। मुर्मू के नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित NDA के विभिन्न वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति पद के लिए उनका मुकाबला विपक्ष के साझा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से होगा।