नई दिल्ली

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- लोग चाहते हैं वैकल्पिक सरकार

देश में उमड़ रहीं है बीजेपी विरोधी लहर
लोगों को चाहिए स्‍थायी विकल्‍प
विपक्ष को पहले से ज्‍यादा संगठित होना पड़ेगा

नई दिल्लीDec 19, 2019 / 09:38 am

Dhirendra

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP ) प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि देश को भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के विकल्प की जरूरत है जो देश में स्‍थायी सरकार दे सके। बीजेपी विरोधी गठबंधन बनने की संभावनाओं को लेकर पत्रकारों के सवाल पर शरद पवार ने बुधवार को कहा कि इस तरह के संकेत हैं कि देश के कुछ हिस्सों में भाजपा-विरोधी भावनाएं उमड़ रही हैं।
नागरिकता कानून: पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन जारी, एक अधिकारी समेत 3 पुलिसकर्मी घायल

उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अप्रत्‍यक्ष रूप से राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा कि लोगों को ऐसे बदलाव के लिए विकल्प की जरूरत है और ऐसे विकल्प को देश में टिकना होगा।
बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि उन्होंने दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री ली नाक-योन से मुलाकात की। राहुल गांधी की दक्षिण कोरिया की यात्रा ऐसे समय में हुई जब भारत में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- मोदी सरकार की नागरिकता कानून देश के लिए खतरनाक

बीजेपी के एकजुट होने लगे हैं गैर-बीजेपी दल

नागरिकता संशोधन कानून ( CCA ) के खिलाफ विपक्ष के नेताओं की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात को लेकर शरद पवार ने कहा कि ऐसा लगता है कि गैर-भाजपाई दल कुछ समान मुद्दों पर साथ आ रहे हैं। एनसीपी प्रमुख ने कहा कि सरकार का मुकाबला करने के लिहाज से एक अधिक संगठित ढांचा बनाने के लिए इन दलों को थोड़ा और वक्त चाहिए।
नागरिकता कानून ( CCA ) पर बढ़ते विरोध के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद थी कि अशांति कुछ राज्यों तक सीमित रहेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस आंकाक्षा के विपरीत कि कुछ राज्यों में नए कानून का स्वागत किया जाएगा, उसके शासन वाले असम में भी अधिनियम का विरोध हो रहा है।
नितिन गडकरी ने कांग्रेस से पूछा- देश पर 50 साल शासन करने के बावजूद मुसलमानों को

Hindi News / New Delhi / एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- लोग चाहते हैं वैकल्पिक सरकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.