16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईडी के एक्‍शन पर भड़की कांग्रेस, दिल्ली में प्रदर्शन से गरमाया माहौल, पैरामिलिट्री तैनात

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट ने देश की राजनीति को फिर से गरमा दिया है। दिल्ली में इसको लेकर कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
National Herald Case: दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पैरामिलिट्री तैनात, ईडी के खिलाफ प्रदर्शन से गरमाया माहौल

National Herald Case: दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पैरामिलिट्री तैनात, ईडी के खिलाफ प्रदर्शन से गरमाया माहौल

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामला अब केवल कानूनी नहीं, बल्कि राजनीतिक लड़ाई का मैदान बन गया है। जिसमें दोनों पक्ष अपनी रणनीतियों के साथ आमने-सामने हैं। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह इस लड़ाई को संसद से सड़क और कोर्ट तक ले जाएगी। कांग्रेस के सभी राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालयों के सामने और जिला स्तर पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन को लेकर सरकार भी अलर्ट मोड में है। इसके तहत दिल्ली के अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

दरअसल, नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट ने देश की राजनीति को फिर से गरमा दिया है। इस मामले को लेकर बुधवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर से हिरासत में ले लिया। जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया। इसके साथ ही कांग्रेस मुख्यालय के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसमें पैरामिलिट्री भी शामिल है।

कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों पर बोला हमला

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार और उसकी नीतियों पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस की प्रवक्ता और नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है और मोदी सरकार की बदले की भावना को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मामला 12 साल पुराना है और अब अचानक चार्जशीट दाखिल की गई। जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जबकि न तो कोई पैसा ट्रांसफर हुआ और न ही कोई संपत्ति स्थानांतरित की गई।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "यंग इंडिया एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसे कानून के तहत स्थापित किया गया था। इस मामले को केवल राजनीतिक विरोधियों को डराने के लिए उछाला गया है। लेकिन राहुल गांधी ऐसे नेता हैं जो डरते नहीं हैं, और यही बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परेशान करती है।"

सचिन पायलट ने केंद्र सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "इस चार्जशीट में कोई दम नहीं है, यह मामला राजनीति से प्रेरित है और इसे जानबूझकर लंबा खींचा जा रहा है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को टारगेट करके उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस संगठन को फिर से खड़ा करने के लिए देशभर में मेहनत कर रही है। जो केंद्र सरकार को खटक रहा है।”

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी प्रदर्शन में शामिल होकर भाजपा और उसकी रणनीतियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "गुजरात में जैसे ही कांग्रेस का सम्मेलन होता है और राहुल गांधी मोडासा पहुंचते हैं, ठीक उसी समय ईडी चार्जशीट दाखिल करती है। यह महज संयोग नहीं है, बल्कि साजिश है।"

यह भी पढ़ें : सीएम रेखा गुप्ता के एक्‍शन पर AAP का बड़ा दावा, सौरभ भारद्वाज बोले- दिल्ली में नहीं बनेंगे EWS सर्टिफिकेट

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने आगे कहा "भाजपा आगामी चुनावों से डरी हुई है, खासकर बिहार और असम में संभावित हार को लेकर चिंतित है, इसलिए विपक्ष को दबाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा यह भूल जाती है कि यह वही गांधी परिवार है जिसने देश के लिए सबसे बड़ी कुर्बानियां दी हैं। आप चाहे जितना भी दमन कर लें, कांग्रेस और उसके कार्यकर्ता झुकेंगे नहीं।"