‘सेरा सेनेटरीवेयर'(Cera Sanitaryware) ने पिछले 20 सालों में 10 रुपए से बढ़कर 4,733.00 रुपए पर पहुंच गया है, जिसने इस दौरान अपने निवेशकों को 47,150% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह शेयर पहले केवल BSE (Bombay Stock Exchange) पर ही उपलब्ध था, जो नवंबर 2007 से BSE के साथ ही NSE (National Stock Exchange) पर भी उपलब्ध है।
‘सेरा सेनेटरी वेयर'(Cera Sanitaryware) शेयर की प्राइस हिस्ट्री
मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार जाने माने निवेशक विजय केडिया के भी पोर्टफोलियों में शामिल ‘सेरा सेनेटरी वेयर'(Cera Sanitaryware) शेयर पिछले एक साल से बिकवाली के दबाव में चल रहा है, जो इस दौरान इसने अपने निवेशकों को केवल 2% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 सालों में यह लगभग 2,735 रुपए से बढ़कर 4,725 रुपए में पहुंच गया है, इस दौरान इसमें 75% की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही पिछले 10 साल में इस शेयर ने लगभग 1,475% रिटर्न दिया जो इस दौरान लगभग 300 रुपए से बढ़कर 4,725 पहुंचा। इसके अलावा पिछले 15 सालों में सेरा सेनेटरी वेयर के शेयर ने लगभग 6,650% का रिटर्न दिया, इस दौरान यह लगभग 70 रुपए से बढ़कर 4,733.00 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। इस तरह सेरा सेनेटरी वेयर के शेयर प्राइज में (Cera Sanitaryware share price) पिछले 2 दशकों से निवेशकों को 47,150% से अधिक का रिटर्न मिला, जो 10 रुपए से बढ़कर 4,733 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।
1 लाख रुपए बना 9.44 करोड़ रुपए
‘सेरा सेनेटरी वेयर’ शेयर के रिटर्न हिस्ट्री के हिसाब से जिन निवेशकों ने 1 साल पहले निवेश किया है तो उनका 1 लाख रुपए आज लगभग 1.75 लाख रुपए है। वहीं 10 साल पहले 1 लाख रुपए निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा लगभग 15.75 लाख हो गए हैं। इसके साथ ही 15 साल पहले इतने ही रुपए निवेश करने वाले निवेशकों के पैसे 1.34 करोड़ रुपए और पिछले 20 साल में 1 लाख रुपए निवेश करने वाले निवेशकों के पैसे आज लगभग 9.44 करोड़ रुपए हो गए हैं।
1 के बदले 1 शेयर
‘सेरा सेनेटरी वेयर’ शेयर ने 2010 में निवेशकों को 1:1 बोनस शेयर दिए, जिसमें शेयरहोल्डर्स को एक के बदले एक शेयर मिले। इसके कारण सेरा सेनेटरी वेयर में शेयरहोल्डर्स की शेयरधारिता संख्या दोगुनी हो गई।
यह भी पढ़ें