आंकड़ों की मानें तो राज्यसभा में मिथुन की मौजूदगी (अटेंडेंस) महज 10 प्रतिशत है। अब तक उन्होंने किसे इभी डिबेट में हिस्सा नहीं लिया और न ही कोई सवाल भी पूछा है। राज्यसभा में सांसदों की औसत उपस्थिति 79 प्रतिशत है। तृणमूल ने मिथुन को फरवरी, 2014 में राज्यसभा भेजा था। उनके कार्यकाल का अभी ढेढ़ साल से ज्यादा वक्त बचा था। उनकी तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है। अक्टूबर में ट्रीटमेंट के लिए वे अमरीका गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 2009 में 'लक' फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए उन्हें चोटें लगी थीं। इंजुरी उभरने से उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया।