नई दिल्ली

कश्मीर में बिहारी मजदूर की हत्या पर बोले बिहार के मंत्री – ‘कोई हमारे 1 आदमी को मारेगा तो उनके 100 लोग मरेंगे’

मंत्री राम सूरत राय ने कहा कि कोई हमारे एक आदमी को मारेगा तो उनके 100 लोग मरेंगे। माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे लोगों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।

नई दिल्लीJun 04, 2022 / 08:53 am

Archana Keshri

कश्मीर में बिहारी मजदूर की हत्या पर बोले बिहार के मंत्री – ‘कोई हमारे 1 आदमी को मारेगा तो उनके 100 लोग मरेंगे’

बिहार सरकार में मंत्री राम सूरत राय ने जम्‍मू-कश्‍मीर में हो रही हत्‍याओं पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई हमारे एक आदमी को मारेगा तो उनके 100 लोग मरेंगे। उन्होंने कश्मीर में हो रहे टारगेट किलिंग को लेकर कहा कि ये चिंता का विषय तो जरूर है लेकिन इस पर जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे लोगों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
मंत्री राम सूरत राय ने कहा, “जम्मू कश्मीर में 70 साल की बीमारी खत्म हुई है। एक-दो साल से कचरा साफ हो रहा है। वहां माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे लोगों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। हमारे एक आदमी को मारा जाएगा तो उनके 100 लोग मरेंगे।” उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद आतंकियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया है और जो भी छोटी-मोटी घटनाएं हुई है, उसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।
यह भी पढ़ें

किसने की सिद्धू मूसेवाला की हत्या? लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में अब तक नहीं मिला जवाब, मामला और उलझा



इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कश्मीर में बिहारी मजदूर की हत्या के बाद कहा था कि कश्मीर को बिहार को सौंप दीजिए। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “हमने पुर्व में कहा था कि “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म आतंकी साजिश है जिसको दिखाकर कश्मीर में खौफ एवं डर का माहौल बनाया जा रहा है। कश्मीर में घटित आतंकी वारदातो ने मेरी बातों को साबित कर दिया। मैं बस इतना ही कहूंगा कि अगर कश्मीर शांत करना है तो हम बिहारियों को सौंप दें,सब ठीक हो जाएगा।”

https://twitter.com/jitanrmanjhi/status/1532577955423068160?ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें, पिछले कुछ दिनो से कश्मीर में गैर-कश्मीरियों की हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को एक ही दिन में तीन लोगों को टारगेट किया गया। इनमें से दो की मौत हो गई। सुबह कुलगाम में राजस्थान के रहने वाले विजय कुमार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शाम को बड़गाम में ईंट भट्टे में काम कर रहे दो प्रवासी मजदूरों जो की बिहार के थे, पर गोलियां चलाई गई, जिसमें एक की मौत हो गई। पिछले 26 दिनों में टारगेट किलिंग की अब तक 10 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। तो वहीं घाटी में आतंक इतना बढ़ गया है कि गैर-कश्मीरी पलायान की बातें करने लगे हैं।

यह भी पढ़ें

हिमाचल प्रदेश के सीएम ने कांग्रेस को हर जगह से मिल रही हार को लेकर कहा -‘पूरे देश में विदाई की शहनाई बज रही है उनकी’

Hindi News / New Delhi / कश्मीर में बिहारी मजदूर की हत्या पर बोले बिहार के मंत्री – ‘कोई हमारे 1 आदमी को मारेगा तो उनके 100 लोग मरेंगे’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.