नई दिल्ली

MBA Chai Wala ने खुद को गिफ्ट की 90 लाख की Mercedes SUV, जानिए क्या है इस लग्ज़री कार की खासियत

MBA Chai Wala Gifts Himself Mercedes Benz GLE: एमबीए चाय वाला के नाम से देशभर में फेमस हुए प्रफ्फुल बिल्लोरे की चाय और स्नैक्स बेचने वाली कंपनी आज देश में काफी जाना-माना ब्रांड बन गया है। हाल ही में अपनी सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए प्रफ्फुल ने खुद को 90 लाख की लग्ज़री मर्सिडीज़ कार गिफ्ट की। यह कार शानदार फीचर्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस भी देती है।

नई दिल्लीFeb 17, 2023 / 02:08 pm

Tanay Mishra

MBA Chai Wala gifts himself Mercedes-Benz GLE

एक कहावत है “कोई भी काम छोटा नहीं होता और काम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।” इसी बात का एक उदाहरण है प्रफ्फुल बिल्लोरे। देशभर में एमबीए चाय वाला के नाम से फेमस हुए स्टार्टअप को ब्रांड में बदलने के काम प्रफ्फुल ने किया। 2017 में एमबीए ड्रॉपआउट प्रफ्फुल बिल्लोरे (Prafull Billore) ने आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) के सामने ही अपना एक चाय स्टैंड खोला और इसका नाम एमबीए चाय वाला (MBA Chai Wala) रखा। प्रफ्फुल की इंस्पिरेशनल स्टोरी की वजह से कुछ ही समय में एमबीए चाय वाला काफी फेमस हो गया। आज देश के कई हिस्सों में इसके कैफ़े हैं और चाय के साथ खाने की और कई चीज़ें लोगों को सर्व करते हैं। प्रफ्फुल ने अपने एक छोटे से स्टार्टअप को ब्रांड में बदल दिया और आज काफी सक्सेसफुल है। अपनी इसी सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए हाल ही में प्रफ्फुल ने एक नई लग्ज़री मर्सिडीज़ कार खुद को गिफ्ट की।

Mercedes-Benz GLE की खुद को गिफ्ट

प्रफ्फुल ने हाल ही में मर्सिडीज़ बेंज जीएलई (Mercedes-Benz GLE) एसयूवी खुद को गिफ्ट की। डिलीवरी का वीडियो प्रफ्फुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ यूट्यूब पर भी शेयर किया। इस वीडियो को यूज़र्स ने काफी पसंद किया और नई कार की खरीद पर प्रफ्फुल को बधाई भी दी।

https://youtu.be/ujQgnfjSLC0


यह भी पढ़ें

गौतम अडानी को है लग्ज़री गाड़ियों का शौक, देखें उनका कलेक्शन

बेहतरीन डिज़ाइन के साथ मिलते हैं शानदार फीचर्स


Mercedes-Benz GLE को कंपनी ने शानदार डिज़ाइन के साथ पेश किया है। इसमें शानदार एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलता है। साथ ही कार का लुक भी काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी है। वहीं फीचर्स की बात करें, तो इस लग्ज़री कार में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 4 ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरैमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, सीट लंबर सपोर्ट, नैविगेशन सिस्टम, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, वॉइस कंट्रोल, 4 ड्राइव मोड्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 9 एयरबैग्स, क्रैश सेंसर, EBD, रियर कैमरा, 360 कैमरा, हिल असिस्ट और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

दमदार परफॉर्मेंस

Mercedes-Benz GLE की परफॉर्मेंस भी दमदार होती है। इसमें 2.0 लीटर डीज़ल इंजन, 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 3.0 डीज़ल इंजन के ऑप्शंस मिलते हैं। 2.0 लीटर डीज़ल इंजन से कार को 241 bhp पावर और 500 Nm टॉर्क मिलता है। 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन से कार को 362 bhp पावर और 500 Nm टॉर्क मिलता है। 3.0 लीटर डीज़ल इंजन से कार को 325 bhp पावर और 700 Nm टॉर्क मिलता है। इस कार के सभी वैरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 9-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

शुरुआती कीमत: 88 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें

पठान की सफलता के बाद जॉन अब्राहम ने खुद को गिफ्ट की नई Suzuki Hayabusa, जानिए क्या है इस बाइक की खासियत

Hindi News / New Delhi / MBA Chai Wala ने खुद को गिफ्ट की 90 लाख की Mercedes SUV, जानिए क्या है इस लग्ज़री कार की खासियत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.