नई दिल्ली

ब्रिटेन के शाही महल विंडसर कैसल में घुसे नकाबपोश, ट्रक और बाइक लेकर फरार

दो नकाबपोशों ने महल में घुसने से पहले ट्रक से गेट का दरवाजा तोड़ा और छह फीट की बाड़ फांदकर महल में घुसे।

नई दिल्लीNov 19, 2024 / 01:31 am

pushpesh

लंदन. कड़े सुरक्षा घेरे के बावजूद ब्रिटिश राजघराने के शाही निवास विंडसर कैसल में रविवार को चोरों ने सेंध लगा दी। दो नकाबपोशों ने महल में घुसने से पहले ट्रक से गेट का दरवाजा तोड़ा और छह फीट की बाड़ फांदकर महल में घुसे। इतना ही नहीं सुरक्षा का धता बताते हुए एक नकाबपोश फॉर्म हाउस पर खड़ा छोटा ट्रक लेकर चंपत हो गया, जबकि दूसरा क्वाड बाइक को लेकर भाग गया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त किंग चाल्र्स और रानी कैमिला विंडसर कैसल में ही मौजूद थे, जबकि प्रिंस विलियम-केट मिडलटन और उनके तीन बच्चे कुछ ही दूरी पर एडिलेड कॉटेज में सो रहे थे। विलियम दंपती 2022 में केंसिंगटन पैलेस से यहां शिफ्ट हुए हैं। महल से जुड़े एक सूत्र ने बताया, दोनों नकाबपोशों को वाहनों के खड़े होने की जगह और भागने के लिए उपयुक्त समय की पूरी जानकारी थी। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुुई है। इस घटना के बाद महल की सुरक्षा को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है।

कुछ दिन पहले हथियारबंद सुरक्षाकर्मी हटाए
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही विंडसर केसल के सार्वजनिक प्रवेश द्वारों से हथियारबंद अधिकारियों को हटा दिया गया था। हालांकि ग्राउंड में अभी भी सुरक्षा गश्ती दल मौजूद हैं। महल के एक कर्मचारी ने बताया कि विंडसर कैसल में अलार्म बज रहे थे, लेकिन सेंधमारी का पता, तब चला जब नकाबपोश शॉ फॉर्म गेट पर लगे सुरक्षा अवरोधों को तोडकऱ घुसे।
पहले भी हुई सुरक्षा में चूक
विंडसर कैसल में पहले भी सुरक्षा में चूक के मामले सामने आ चुके हैं। 2021 में क्रिसमस के दिन एक हथियारबंद हमलावर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था। पिछले वर्ष फरवरी में भी किंग चाल्र्स के निवास पर घुसे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

Hindi News / New Delhi / ब्रिटेन के शाही महल विंडसर कैसल में घुसे नकाबपोश, ट्रक और बाइक लेकर फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.