CBI ने बताया कि दिल्ली समेत सात राज्यों में छापेमारी की जा रही है। इस मामले में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ CBI ने FIR दर्ज की है। जिसमें आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों के नाम भी शामिल हैं। CBI ने बताया कि आबकारी नीति मामले में दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु सहित 31 स्थानों पर आज तलाशी ली जा रही है, जिसमें अब तक आपत्तिजनक दस्तावेज/लेख, डिजिटल रिकॉर्ड आदि की बरामदगी हुई है। जांच चल रही है।
FIR में यह आरोप लगा है कि आबकारी नीति में संशोधन, लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देने, लाइसेंस शुल्क में छूट/कमी, अनुमोदन के बिना एल -1 लाइसेंस के विस्तार आदि सहित अनियमितताएं की गईं। यह भी आरोप लगाया गया था कि इन कृत्यों की गिनती पर अवैध लाभ को संबंधित लोक सेवकों को निजी पार्टियों द्वारा उनके खातों की पुस्तकों में झूठी प्रविष्टियां देकर बदल दिया गया था।
CBI के मुताबिक, मनीष सिसोदिया पर आपराधिक साजिश और खातों में हेरफेर का भी आरोप लगा है। ये FIR 120-B, 477-A और सेक्शन-7 के तहत दर्ज की गई है। CBI ने 17 अगस्त को मनीष सिसोदिया और तत्कालीन आबकारी विभाग के कमिश्नर आरवा गोपी कृष्णा समेत 15 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें चार सरकारी अधिकारी, शराब व्यापारी और 2 कंपनियां शामिल हैं।
पोंटी चड्ढा कनेक्शन: मृतक शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा भी CBI की प्राथमिकी में नामजद है। एजेंसी ने कहा कि चड्ढा की फर्मों का प्रबंधन करने वाले सनी मारवाह को एल-1 लाइसेंस दिया गया था। CBI ने कहा, “एक सूत्र ने सूचित किया है कि सनी मारवाह आरोपी लोक सेवकों के निकट संपर्क में हैं और नियमित रूप से उन्हें अनुचित आर्थिक लाभ दे रहे हैं।”
1. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
2. तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपीकृष्णा
3. तत्कालीन आबकारी उपायुक्त आनंद तिवारी
4. आबकारी अतिरिक्त आयुक्त पंकज भटनागर
5. एंटरटेनमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर के सीईओ विजय नायर
6. पेरनोड रिकार्ड के पूर्व कर्मी मनोज राय
7. ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमनदीप ढल
8. इंडोस्प्रिट ग्रुप के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रु
9. बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा
10. फर्म बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड
11. दिनेश अरोड़ा
12. फर्म महादेव लिकर्स
13. महादेव लिकर्स के वरिष्ठ अधिकारी सन्नी मारवाह
14. अरुण रामचंद्र पिल्लई
15. अर्जुन पांडे व अज्ञात