जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय इस शख्स का नाम कियोचुआ ब्रिलिअन जियोंग है। सुरक्षाबलों ने इसे व्हाइट हाउस के पास से गिरफ्तार किया है। इसके पास से AR-15 रायफल और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। कियोचुआ 21 दिसंबर को लोवा स्टेट में बेहद ही आक्रामक तरीके से गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था।
बता दें कि कियोचुआ को बीते मंगलवार को संघीय अदालत में रखे गए कुछ दस्तावेजों के मुताबिक जियोंग के पास एक जीपीएस डिवाइस था, इसमें व्हाइट हाउस का पता डाला गया था। पूछताछ में कियोचुआ ने बताया कि वह शैतानों का वध करने जा रहा है। उसने बताया कि उसे व्हाइट हाउस बिल्डिंग के अंदर जाने का खूफिया रास्ता पता है, जहां से वो बिना किसी परेशानी के अंदर जा सकता है।
बता दें कि कियोचुआ को बीते मंगलवार को संघीय अदालत में रखे गए कुछ दस्तावेजों के मुताबिक जियोंग के पास एक जीपीएस डिवाइस था, इसमें व्हाइट हाउस का पता डाला गया था। पूछताछ में कियोचुआ ने बताया कि वह शैतानों का वध करने जा रहा है। उसने बताया कि उसे व्हाइट हाउस बिल्डिंग के अंदर जाने का खूफिया रास्ता पता है, जहां से वो बिना किसी परेशानी के अंदर जा सकता है।
यह भी पढ़ें
जो बाइडेन का ऐलान, अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की 20 साल बाद होगी वापसी
सुरक्षाबलों द्वारा की गई पूछताछ में कियोचुआ ने बताया कि यूनाइटेड स्टेट को शैतानों से आजाद कराना बेहद जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि जिन लोगों के पास शक्तियां हैं उन्हें मार दिया जाए। उसके कहा कि वो कुछ शैतानों का वध करने जा रहा था। जियोंग के पास एक हिट लिस्ट भी बरामद की गई है। इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उनके मुख्य चिकित्सा सलाहकार और संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची का नाम था। यह भी पढ़ें