महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक वर्जन इसके वर्तमान मॉडल एनएक्सटी पर आधारित है। टेस्टिंग के दौरान इस कार को ढ़का गया था जिससे कहा जा सकता है कि इस कार के लुक्स वर्तमान मॉडल से अलग होंगे। केयूवी100 इलेक्ट्रिक के साइड हिस्से में भी बदलाव किये गए है। इस इलेक्ट्रिक कार के boot में भी सामान्य बदलाव देखनें को मिल सकते है, लेकिन इसके बारें में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।
Glanza के बाद maruti और toyota ने किया इलेक्ट्रिक कार का ऐलान, जानें कब होगी लॉन्च
केयूवी100 के इस इलेक्ट्रिक अवतार में 30 किलोवॉट के मोटर को लिथियम आयन बैटरी के साथ लगाया जा सकता है।
आपको मालूम हो कि इस कार को महिंद्रा ने 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और फिलहाल कंपनी मार्केट में ई-वेरिटो सहित कई इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध करा रही है। जिस तरह से मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दिया जा रहा है ये कार प्राइवेट यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगी । इसके अलावा महिन्द्रा xuv300 के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है। यानि आने वाले वक्त में महिन्द्रा इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बाकी कंपनियों को कड़ा कंप्टीशन दे सकती है।