‘महिला सम्मान योजना’ पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “इस देश के इतिहास में अरविंद केजरीवाल पहले ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने महिलाओं के दर्द को समझा है… अगर अरविंद केजरीवाल जेल नहीं गए होते तो वह पैसा (‘महिला सम्मान योजना’ के तहत 1000 रुपये) पहले ही महिलाओं के खातों में जा रहा होता… दिल्ली की महिलाओं ने उनसे कहा कि उन्हें और ज़्यादा रकम की ज़रूरत है। इस मांग को पूरा करने के लिए भी केजरीवाल ने आज घोषणा की कि दिल्ली में उनकी नई सरकार बनने के बाद 2100 रुपये दिए जाएंगे।”
यह भी पढ़ें
वन नेशन-वन इलेक्शन बिल को मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
सीएम आतिशी ने दी योजना की जानकारी
सीएम आतिशी ने बताया “महिला सम्मान योजना के अंतर्गत सरकार दिल्ली की महिलाओं के खाते में हर महीने अभी एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करेगी। अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि इसको लेकर कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है।” गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम आतिशी ने कहा “विधानसभा चुनाव के बाद महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली में रहने वाली 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने 21 सौ रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना का लाभ पाने के लिए दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कल यानी शुक्रवार से होगी।
यह भी पढ़ें