नई दिल्ली

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : असली-नकली की लड़ाई में भारी पड़े शिवसेना-एनसीपी के ‘बागी’

एकनाथ शिंदे ने उद्धव से 36 तो अजित ने चाचा शरद से झटकी 29 सीटें

नई दिल्लीNov 24, 2024 / 11:50 pm

pushpesh

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत में दो खेमों में बंटी शिवसेना और एनसीपी के बीच असली-नकली की लड़ाई को नतीजों ने दिलचस्प मोड़ पर पहुंचा दिया। शरद पवार की एनसीपी से अलग हुए भतीजे अजित पवार और उद्धव की शिवसेना से अलग हुए एकनाथ शिंदे पार्टी का चुनाव चिह्न तो पहले ही छीन चुके थे, अब सीटें भी झटक लीं।
2022 में अलग हुई शिंदे की शिवसेना का शिवसेना (यूबीटी) से 52 सीटों पर सीधा मुकाबला था। इनमें शिंदे की शिवसेना ने 36 सीटें जीती, जबकि शिवसेना यूबीटी महज 14 सीट जीतने में सफल रही। दो सीटें अन्य के खातों में गई। इसी तरह अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने उनके चाचा शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) को 29 सीटों पर हराया। 59 सीटों पर लड़ी एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं, जबकि उनके चाचा शरद की पार्टी 86 सीटों पर लडकऱ महज 10 सीटों पर ही जीत सकी। 59 सीटों पर लड़ी एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं, जबकि उनके चाचा शरद की पार्टी 86 सीटों पर लडकऱ महज 10 सीटों पर ही जीत सकी। शरद पवार की एनसीपी पिछले वर्ष उस वक्त दो फाड़ हो गई, जब अजित के साथ 41 विधायक महायुति की सरकार में शामिल हो गए। तभी से परिवार में प्रतिद्वंद्विता शुरू हो गई। इस वर्ष लोकसभा चुनाव में बारामती सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अपनी भाभी अजित की पत्नी सुनेत्रा को हराकर बारामती सीट जीती थी।

भाजपा-कांग्रेस की 75 सीटों पर टक्कर
चुनाव में 75 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला था। इनमें भाजपा ने 65 सीटें जीती, जबकि कांग्रेस महज 10 सीट ही जीत सकी। कांग्रेस की यह हार इसलिए भी शर्मनाक है, क्योंकि इसी वर्ष लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 सीटों पर वह 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। इस बार विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को 233 सीटें जबकि विपक्षी महाविकास अघाड़ी 49 सीटों पर सिमट गया।

Hindi News / New Delhi / महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : असली-नकली की लड़ाई में भारी पड़े शिवसेना-एनसीपी के ‘बागी’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.