नई दिल्ली

ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया के यहां CBI की रेड के बाद LG का बड़ा आदेश, 12 IAS अफसरों का ट्रांसफर

दिल्ली के उपराज्यपाल ने शुक्रवार शाम को 12 आइएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। यह आदेश तब आया है, जब CBI ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री के घर सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है।

नई दिल्लीAug 19, 2022 / 10:27 pm

Archana Keshri

Lt Governor of Delhi, Vinay Kumar Saxena orders transfers of 12 IAS officers, with immediate effect

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर आज केंद्र जांच ब्यूरो (CBI) की छापेमारी के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 12 IAS अधिकारियों के तबादले का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल के आदेश पर दिल्ली सेवा विभाग की उप सचिव अंजू मंगला ने सभी आईएएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नया पद संभालने के आदेश जारी किए हैं। सभी का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर किया गया है। कई आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
 


1. 1990 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी जितेंद्र नरायन
2. 1995 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी अनिल कुमार सिंह
3. 2003 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी विवेक पांडेय
4. 2004 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी शूरबीर सिंह
5. 2004 बैच के एजीएमयूटी कैडर की सीन‍ियर IAS अध‍िकारी गरिमा गुप्ता
6. 2005 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी आशीष माधराव
7. 2007 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी उदित प्रकाश राय
8. 2007 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी विजेंद्र सिंह
9. 2010 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी कृष्ण कुमार
10. 2010 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS कल्याण सहाय
11. 2012 बैच की एजीएमयूटी कैडर की सीन‍ियर IAS अध‍िकारी सोनल स्वरूप
12. 2013 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीन‍ियर IAS अध‍िकारी हेमंत कुमार

https://twitter.com/ANI/status/1560657008285880320?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर छापे के बाद अब CBI की ओर से दर्ज FIR की जानकारी भी सामने आई है। इस FIR में पहले नंबर पर आरोपी डिप्टी सीएम सिसोदिया को बनाया गया है। कुछ दिनों पहले नई आबकारी नीति में अनियमितताओं को लेकर उपराज्यपाल ने CBI जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद IAS आरव गोपी कृष्‍ण को आरोपी बनाया गया है। CBI ने डिप्टी सीएम के अलावा IAS अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के परिसरों में भी छापा मारा है। इस मामले में मनीष सिसोदिया और IAS आरव गोपी समेत 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज है, जिसके तहत CBI ने देश के 7 राज्यों में 31 जगहों पर छापेमारी की है।

यह भी पढ़ें

मनीष सिसोदिया के घर समेत 31 जगहों पर रेड, 17 अगस्त को ही दर्ज हुई थी FIR, CBI ने जारी की पूरी डीटेल

Hindi News / New Delhi / ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया के यहां CBI की रेड के बाद LG का बड़ा आदेश, 12 IAS अफसरों का ट्रांसफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.