तेजस्वी ने सीएम नीतीश से मांगा इस्तीफा
विधानसभा परिसर में शराब की बोलतें मिलने के बाद तेजस्वी यादव खुद उस स्थान पर पहुंचे, जहां बोलतें पड़ी थीं। वहीं इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा परिसर में कितने धड़ल्ले से शराब की बोतल पहुंच रही हैं। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार को अपनी नाकामी स्वीकार कर पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
विधानसभा परिसर में शराब की बोलतें मिलने के बाद तेजस्वी यादव खुद उस स्थान पर पहुंचे, जहां बोलतें पड़ी थीं। वहीं इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा परिसर में कितने धड़ल्ले से शराब की बोतल पहुंच रही हैं। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार को अपनी नाकामी स्वीकार कर पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की चीजें कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इसमें जो भी लोग शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में जांच का आदेश देने का आग्रह किया है। सीएम ने कहा कि इस मामले की गम्भीरता से जांच होगी, जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें