वहीं हाल में बॉलीवुड एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर. खान यानी केआरके (KRK) ने अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ और अपकमिंग फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) को लेकर तीखा तंज सका है। केआरके ने अजय देवगन पर तंज कसते हुए कई ट्वीट्स किए। इतना ही नहीं उन्होंने अजय के लिए ट्वीट करते हुए लिखा ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि!’।
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मशहूर कहावत है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि! अजय देवगन की फिल्म #ThankGod के टिकट करंट बुकिंग में मिल रहे हैं और लोग खरीद नहीं रहे हैं, लेकिन अजय का मानना है कि अगले महीने रिलीज होने वाली उनकी फिल्म ‘दृश्यम 2’ के लिए लोग आज पहले से टिकट खरीद लेंगे’। इसके अलावा भी उन्होंने कई ट्वीट किए।
यह भी पढ़ें
कौन हैं Janhvi Kapoor का एक्स-ब्वॉयफ्रेंड Shikhar Pahariya?
अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ के साथ-साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘दृश्यम 2’ की भी एडवांस बुकिंग चल रही है। साथ ही फिल्म के लिए एक्टर से लेकर मेकर्स खूब प्रमोशन में लगे हैं। वहीं आज उनकी फिल्म ‘थैंक गॉड’ के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) भी रिलीज हुई है। इसको लेकर भी केआरके ने दोनों स्टार्स पर तंज कसा है।
केआरके लिखते हैं ‘मैं बस समझ नहीं पा रहा हूँ क्यों @ajaydevgn और @akshaykumar ज्यादा शो के लिए लड़ रहे हैं, जब लोग इन फिल्मों को देखने के लिए बिल्कुल भी इच्छुक नहीं हैं #RamSetu और #ThankGod। ज्यादा शो के लिए डिजिटल शुल्क का भुगतान क्यों करें जब कुछ शो भी पर्याप्त से ज्यादा हों’। साथ ही उनके ट्वीट पर यूजर्स भी कमेंट्स कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें