नई दिल्ली

krishna Janmashtami 2021 bhajan: भगवान श्रीकृष्ण के टॉप 10 भजनों से इस जन्माष्टमी को बनाइए और खास

krishna Janmashtami 2021 bhajan. भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव जन्माष्टमी (Janmashtami) देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के दिन भक्त नन्दलाला की भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं। ऐसे में हम आपको भगवान श्री कृष्ण के टॉप 10 भजनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें गाकर या बजाकर जन्माष्टमी (Gokulashtami) की रौनक दोगुनी हो जाएगी।

नई दिल्लीAug 30, 2021 / 08:21 am

Nitin Singh

नई दिल्ली। krishna Janmashtami 2021 bhajan. भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव जन्माष्टमी (Janmashtami) देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के दिन भक्त नन्दलाला की भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं। इस दिन मंदिरों से लेकर हर घर में राधा-कृष्ण के भजन सुनाई देते हैं। जन्माष्टमी (Gokulashtami) के मौके पर भगवान हर घर में जन्म लेते हैं वहीं श्रद्धालु भी उनके बाल रूप के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं।
हिंदू पंचाग के अनुसार भाद्रपद मास की अष्टमी को ही श्री कृष्ण जनमाष्टमी (Krishna Janmashtami) मनाई जाती है। हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए कई राज्यों में ज्यादा भक्तों की भीड़ ना जुटे इसलिए जन्माष्टमी (Gokulashtami) पर मंदिरों में सीमित लोगों में ही पूजा करने की सलाह दी गई है, लेकिन भजन-कीर्तन करने पर कोई रोक नहीं है।
जन्माष्टमी (Krishna Jayanti) के चलते देशभर में लोगों के घर से लेकर मंदिरों तक एक अलग ही रौनक देखने को मिल रही है। मंदिरों में फूलों और जगमगाती लाइटों से सजावट की गई है। लड्डू गोपाल के लिए 56 तरह के भोग बनाए गए हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालु सुबह से लेकर कृष्ण के जन्म (Krishna Jayanti) होने तक यानि रात्रि 12 बजे तक भजन-कीर्तन करते हैं। ऐसे में हम आपको भगवान श्री कृष्ण के टॉप 10 भजनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें गाकर या बजाकर जन्माष्टमी (Gokulashtami) की रौनक दोगुनी हो जाएगी।
यहां देखिए पॉपुलर कृष्णा भजन कलेक्शन-

1. अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम्, राम नारायणम जानकी बल्लभम

2. यशोमति मईया से बोले नंदलाला, राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला

3. मईया यशोदा ये तेरा कन्हिया, पनघट पे मेरी पकड़े है बइयां
4. छोटी-छोटी गइयां- छोटो-छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल

5. अरे द्वार पालो कन्हिया से कह दो, के दर पे सुदामा गरीब आ गया है

6. नटखट नटखट नंदकिशोर

krishna_janmashtami_1.jpg
7. मुरलीवाले ने घर लई, अकेली पनिया गई। बंशीवाले ने घेर लई
8. माखनचोर नंदकिशोर

9. कन्हैया से मटकी

10. जय कन्हैया लाल की

ये कुछ बेहतरीन कृष्ण भजनों की लिस्ट है, जिनसे आप इस जन्माष्टमी को और खास बना सकते हैं।

Hindi News / New Delhi / krishna Janmashtami 2021 bhajan: भगवान श्रीकृष्ण के टॉप 10 भजनों से इस जन्माष्टमी को बनाइए और खास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.