रोड्डूर रॉय को कोलकाता पुलिस की उपद्रवी विरोधी अनुभाग ने गिरफ्तार किया था। अपनी पुलिस शिकायत में, TMC के रिजू दत्ता ने पुलिस से रोड्दुर रॉय के खिलाफ इस आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया कि उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर राज्य का अपमान किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल को दोहराया है। साथ ही मीडिया में नफरत फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।
रोड्डूर रॉय ने अपने यूट्यूब चैनल पर 31 मई को एक वीडियो पोस्ट करते हुए कोलकाता में एक संगीत कार्यक्रम के बाद सिंगर केके की मौत को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना की थी। साथ ही शिकायत दर्ज होने के बाद, YouTuber रोड्डूर रॉय ने एक वीडियो बनाकर पुलिस को उसे गिरफ्तार करने की चुनौती भी दी।
यह भी पढ़ें
Environmental Performance Index 2022: 180 देशों की लिस्ट में भारत सबसे नीचे
यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया सेंसेशन रोडदुर रॉय किसी ऐसे मामले में फंसे हो। दो साल पहले, उन पर रवींद्रनाथ टैगोर के गीतों को तोड़-मरोड़ कर लोगों की भावनाओं को आहत करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। रॉय ने टैगोर के गीतों के गीतों को अपशब्दों से बदल दिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इन वीडियो के बाद ही रॉय को प्रसिद्धि प्राप्त हुई थी। बता दें रोडूर रॉय के यूट्यूब पर 3.22 लाख सब्सक्राइबर हैं। यह भी पढ़ें