
केसीआर ने किया तेलंगाना स्थापना दिवस के लोगो का अनावरण
नई दिल्ली। तेलांगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने मंगलवार को हैदराबाद स्थित राज्य सचिवालय में राज्य के 10वें स्थापना दिवस समारोह के लोगो का अनावरण किया। प्रदेश भर में 21 दिवसीय स्थापना दिवस समारोह 2 जून से शुरू होंगे।
चुनावी साल में केसीआर स्थापना दिवस पर होने वाले समारोहों के जरिए राज्य सरकार की उपलब्धियां आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश में हैं। अनावरित किया गया लोगो भी तेलंगाना की प्रगति और इसके गठन के बाद से दस साल की यात्रा की उपलब्धियों के प्रतीक के रूप में डिजाइन किया गया है। इसमें कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई योजना, बिजली, कृषि, मिशन भागीरथ, सांस्कृतिक विरासत और यदाद्री आध्यात्मिक केंद्र जैसी परियोजनाओं को प्रमुखता से दिखाने के साथ संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा, नवनिर्मित तेलंगाना राज्य सचिवालय भवन, हैदराबाद मेट्रो रेल और टी-हब को हाइलाइट किया गया है। इनके अलावा तेलंगाना थल्ली, बथुकम्मा, बोनालू, पलपिट्टा और शहीद स्मारक का भी इसमें उल्लेख है।
राज्य की प्रगति का उत्सव
केसीआर ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह राज्य की प्रगति का उत्सव है। तेलंगाना अब तेजी से उभर रहा है। बिजली, कृषि और सिंचाई के पानी सहित हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। स्वशासन का फल जनता को मिल रहा है। दस साल में तेलंगाना की प्रगति हर गांव तक पहुंची है। तेलंगाना के इतिहास में दसवां स्थापना दिवस समारोह महत्वपूर्ण अवसर है। इस मौके कृषि, बिजली और कल्याण सहित हर क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित करने के साथ गांव गांव के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
ये भी रहे मौजूद
लोगो का अनावरण करने के मौके मंत्री टी. हरीश राव व तलसानी श्रीनिवास यादव, एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी, देशपति श्रीनिवास, पड़ी कौशिक रेड्डी, विधायक ए. जीवन रेड्डी, बाल्का सुमन, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार सोमेश कुमार, राज्य सरकार के मुख्य सलाहकार राजीव शर्मा, मुख्य सचिव शांति कुमारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
23 May 2023 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
