अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि ‘जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘साया ‘में उन्हें एक शॉट के बाद निकाल दिया गया था’। कैटरीना ने आगे बताया कि ‘वो समय उनके साथ ऐसा था कि वो काफी टूट गईं थीं। उन्हें लगने लगा था कि वो कभी एक्ट्रेस नहीं बन पाएंगी। उस वक्त उनके साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा था’।
ED का दावा! देश छोड़ने की फिराक में थीं Jacqueline Fernandez
कैट ने आगे बताया कि ‘अनुराग बासु और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘साया’ से मुझे निकाल दिया गया था। मैंने केवल एक शॉट की किया था। एक दिन भी शूटिंग नहीं की थी। उस समय मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है। एक एक्ट्रेस के तौर पर मुझे लगता है कि हर किसी को रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है’।कैटरीना ने आगे बताया कि ‘इसलिए अगर आप एक कलाकार बनना चाहते हैं तो आपको वो लचीलापन विकसित करना होगा, जब मैंने पहली बार शुरुआत की थी, तब लोगों ने मुझसे कहा था कि आप एक कलाकार नहीं हो सकती हैं और आपके बारे में कुछ भी अच्छा नहीं है। मैं तब भी रोई थी। इसलिए रोने से मदद मिलती है, लेकिन फिर आप अपने पास मौजूद विजन को पकड़ कर रखते हैं। आप कड़ी मेहनत करते हैं और आपको लचीला बनना होता है’।