मजूमदार ने आगे बताया, “हालांकि तारीख और कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, वह संभवत: 7 जून या 8 जून को राज्य का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान वह संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे।”
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस महीने की शुरुआत में पश्चिम बंगाल का दौरा किया था और उनके इस दौरे का मकसद पार्टी के बीच पड़ी फूट को खत्म करना और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाना था।
यह भी पढ़ें
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला, कहा – ‘जब तक सत्ता से बाहर नहीं करेंगे, तब तक चैन से नहीं सोएंगे’
तो वहीं नड्डा की इस प्रस्तावित यात्रा का मकसद भी अंदरूनी कलह से जूझ रही पार्टी को एक करना और संगठन को मजबूत करना है। बता दें बंगाल में पार्टी मामलों के प्रबंधन का काम सुकांत मजूमदार को सौंपा गया है। उन्हें पिछले साल सितंबर में राज्य इकाई का अध्यक्ष बनाया गया था। यह भी पढ़ें