नई दिल्ली

जून में पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा सकते हैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अंदरूनी कलह से जूझ रही पार्टी

जेपी नड्डा का पार्टी के संगठनात्मक मामलों का जायजा लेने के लिए जून में पश्चिम बंगाल का दौरा करने की संभावना है। उनका ये दौरा ऐसे वक्त में होने जा रहा है जब पार्टी आंतरिक कलह से जूझ रही है और उसके नेता एक के बाद एक टीएमसी में शामिल हो रहे हैं।

नई दिल्लीMay 28, 2022 / 10:34 pm

Archana Keshri

जून में पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा सकते हैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अंदरूनी कलह से जूझ रही पार्टी

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में पार्टी के नेताओं के पलायन के बीच जून में भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा का पश्चिम बंगाल का दौरा करने की संभावना है। पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को बताया कि नड्डा यहां संगठन का जायजा लेने के वास्ते एक दिन के लिए राज्य का दौरा करेंगे। बता दें, नड्डा का ये दौरा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह के तृणमूल कांग्रेस में वापस शामिल होने के कुछ दिनों बाद होगा।
मजूमदार ने आगे बताया, “हालांकि तारीख और कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, वह संभवत: 7 जून या 8 जून को राज्य का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान वह संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे।”
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस महीने की शुरुआत में पश्चिम बंगाल का दौरा किया था और उनके इस दौरे का मकसद पार्टी के बीच पड़ी फूट को खत्म करना और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाना था।

यह भी पढ़ें

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला, कहा – ‘जब तक सत्ता से बाहर नहीं करेंगे, तब तक चैन से नहीं सोएंगे’

तो वहीं नड्डा की इस प्रस्तावित यात्रा का मकसद भी अंदरूनी कलह से जूझ रही पार्टी को एक करना और संगठन को मजबूत करना है। बता दें बंगाल में पार्टी मामलों के प्रबंधन का काम सुकांत मजूमदार को सौंपा गया है। उन्हें पिछले साल सितंबर में राज्य इकाई का अध्यक्ष बनाया गया था।

यह भी पढ़ें

‘पीएम मोदी ने बनाया भारत को मजबूत, जवाहरलाल नेहरू से उनकी नहीं की जा सकती तुलना’- कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई

Hindi News / New Delhi / जून में पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा सकते हैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अंदरूनी कलह से जूझ रही पार्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.