नई दिल्ली

भारत में असेम्बल होगी Jeep की यह शानदार एसयूवी, जानिए कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत

Jeep Grand Cherokee: जीप कंपनी ने अपनी नई एसयूवी ग्रैंड चेरोकी की झलक पेश कर दी है। इससे देश के कार लवर्स में भी उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है।

नई दिल्लीOct 18, 2022 / 03:24 pm

Tanay Mishra

Jeep Grand Cherokee

यह साल देश के ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए काफी अहम रहा है। कई बड़ी लॉन्चिंग्स के साथ देश को कई नई गाड़ियाँ इस साल अब तक मिल चुकी हैं। पर साल के आखिरी 3 महीनों में यह सिलसिला थमने नहीं वाला। हाल ही में जीप इंडिया (Jeep India) ने अपनी नई और दमदार एसयूवी ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) की आधिकारिक रूप से झलक पेश कर दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह शानदार एसयूवी अगले महीने देश में लॉन्च होने वाली है।


कंपनी ने शेयर किया टीज़र

जीप इंडिया ने कल ही अपने ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर इस नई एसयूवी का टीज़र शेयर किया है। इस टीज़र के साथ ही कंपनी ने इस नई ग्रैंड चेरोकी को लग्ज़री, टेक्नोलॉजी और कैपैबिलिटी (क्षमता) का नया बेंचमार्क बताया है।

https://twitter.com/hashtag/LegacyLivesOn?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

आर्मी टैंक जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुई दमदार Rezvani Vengeance SUV, मिलेगी बुलेटप्रूफ बॉडी और कीमत इतनी



“मेड इन इंडिया”

जीप की नई एसयूवी ग्रैंड चेरोकी पूरी तरह से “मेड इन इंडिया” होगी। इसे महाराष्ट्र में स्थित रांजनगांव में ही असेम्बल किया जाएगा। कम्पास (Compass), रैंगलर (Wrangler) और मेरिडियन (Meridian) के बाद यह देश में ही असेम्बल होने वाली कंपनी की चौथी कार होगी।

डिज़ाइन और फीचर्स

इस नई एसयूवी में जीप की सिग्नेचर डिज़ाइन के साथ स्पोर्टी लुक दिया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5.10 इंच का कलर हेड्स अप डिस्प्ले, मल्टी जोन टेम्परेचर कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग, पैनोरैमिक सनरूफ, मैकिन्टोश ऑडियो सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री, थ्री-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।


इंजन और ट्रांसमिशन

जीप ग्रैंड चेरोकी में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इससे कार को 268.27 bhp पावर और 400 Nm टॉर्क मिलेगा। इस एसयूवी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 8-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया गया है।

अनुमानित कीमत – 80-95 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें

Tata की जल्द ही एक और CNG कार पेश करने की तैयारी, जानिए कितनी हो सकती है कीमत

Hindi News / New Delhi / भारत में असेम्बल होगी Jeep की यह शानदार एसयूवी, जानिए कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.