अपनी नातिन नव्या नवेली के पोडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ (What the Hell Navya) पर जया बच्चन ने इस बारे में बात करते हुए मीडिया के बारे में अपने स्ट्रॉन्ग ओपिनियन रखे। जया ने कहा कि ‘मुझे नफरत है होती है इससे। मैं नफरत करती हूं उन लोगों से जो आपकी पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी करते हैं और उनसे जुड़े कंटेट बेचकर अपना पेट भरते हैं। ऐसे लोग मुझे बिल्कुल पसंद नहीं हैं’।
जया आगे कहती हैं कि ‘मुझे ऐसे लोगों से नफरत है। मैं उनसे हमेशा कहती हूं। आपको शर्म नहीं आती?’। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘ये चीज उन्हें परेशान करती है। मैं बहुत दृढ़ता से महसूस करती हूं और ऐसा नहीं है कि ये आज है। मैंने इसे पहले दिन से महसूस किया है। अगर आप मेरे काम के बारे में बात करते हैं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता’।
‘Kantara’ के भूत कोला परंपरा पर कन्नड़ एक्टर Chetan Ahimsa कह दी ऐसी बात कि दर्ज हो गई FIR
जया बच्चन आगे कहती है कि ‘आप कहते हैं कि वह एक अच्छी एक्टर नहीं है और इस फिल्म में अच्छा काम नहीं किया है। वे अच्छी नहीं दिख रही है, क्योंकि ये एक विजुअल मीडिया है। मैं बुरा नहीं मानती, लेकिन बाकी सब मुझे बुरा लगता है, क्योंकि जो लोग देखते हैं वे इसे एक सेकंड के लिए देखते हैं और फिर आगे बढ़ते हैं। अगर लोग मेरे गुस्से से भरे भाषणों को यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर डालकर अपनी दुकान चलाना चाहते हैं तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है, करते रहो मैं ध्यान नहीं देती’।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘पर्सनली मुझे लेकर वो कुछ भी सोच सकते हैं। मेरे काम को लेकर राय दे सकते हैं। कह सकते हैं कि मैं एक खराब एक्टर हूं। एक अच्छी पॉलिटिशन नहीं हूं, लेकिन मेरे पर्सनल कैरेक्टर के बारे में फैसला करने का आपको कोई हक नहीं है। वह केवल गुस्सा करना जानती हैं किस बात पर गुस्सा? तुम मेरी पर्सनल लाइफ में दखल दे रहे हो, जब मैं कहीं जा रही हूं, मेरी तस्वीरें ले रहे हो। क्या मैं इंसान नहीं हूं?’।