इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिर जम्मू-कश्मीर सरकार ने रवींदर कुमार भट, मोहम्मद कासिम वानी, नूर आलम, मोहम्मद मुजीब-उर-रहमान, डॉक्टर फयाज अहमद, गुलाम मोही-उद-दीन, राकेश कुमार, परषोत्तम कुमार को सेवा से बर्खास्त किया है। बता दें कि 2015 में सतर्कता विभाग द्वारा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) के मिशन डायरेक्टर रवींदर कुमार भट के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद भी उन पर भष्टाचार के कई आरोप लगे हैं।
जानकारी के मुताबिर जम्मू-कश्मीर सरकार ने रवींदर कुमार भट, मोहम्मद कासिम वानी, नूर आलम, मोहम्मद मुजीब-उर-रहमान, डॉक्टर फयाज अहमद, गुलाम मोही-उद-दीन, राकेश कुमार, परषोत्तम कुमार को सेवा से बर्खास्त किया है। बता दें कि 2015 में सतर्कता विभाग द्वारा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) के मिशन डायरेक्टर रवींदर कुमार भट के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद भी उन पर भष्टाचार के कई आरोप लगे हैं।
वहीं नूर आलम, उप सचिव, एआरआई और प्रशिक्षण विभाग को कथित तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने के लिए भारी संपत्ति जमा करने के लिए बर्खास्त कर दिया गया। मोहम्मद मुजीब उर रहमान घासी के रूप में पहचाने जाने वाले एक अन्य सरकारी कर्मचारी को तब बर्खास्त कर दिया गया था जब यह पाया गया था कि सहकारिता विभाग में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एक गैर-मौजूद सहकारी समिति के पक्ष में 223 करोड़ रुपए की लोन राशि की सुविधा प्रदान की थी।
यह भी पढ़ें