नई दिल्ली

Jammu-Kashmir: उधमपुर के रामनगर में खाई में गिरी बरातियों से भरी बस, 3 की मौत, 21 घायल

जम्मू-कश्मीर के रामनगर के गुंडिया गांव से एक शादी समारोह के लिए बाराती बस से जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में बस खाई में गिर गई। हादसे में तीन लगों की मौके पर मौत हो गई।

नई दिल्लीJul 07, 2022 / 08:21 pm

Archana Keshri

Jammu-Kashmir: Bus falls into gorge in Ramnagar of Jammu-Udhampur, 3 killed, 21 injured in accident

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए हैं। जिले के रामनगर के मजोड़ी इलाके में बरातियों से भरी यह बस खाई में जा गिरी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के काम में जुटी हुई है। यह घटना गुरुवार शाम के वक्त हुई।
बताया जा रहा है कि इस बस में 40 के आसपास लोग सवार थे। इस हादसे में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 21 में से 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बस में सवार लोग किसी शादी समारोह में जा रहे थे, ये घटना उधमपुर जिले के रामनगर तहसील की बताई जा रही है। बस तकरीबन 100 फीट नीचे खाई में गिरी है।
रामनगर के पुलिस अधिकारी ने बताया, “अभी हम मृतकों की सही जानकारी नहीं दे सकते हैं। हमारी रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। स्थानीय लोगों द्वारा भी बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। बस गहरी खाई में गिरी है इसलिए हम और बचाव दल को मदद के लिए भेज रहे हैं।” अधिकारियों ने बताया कि बस रामनगर के गुंडिया गांव से एक शादी समारोह में जा रही थी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा तेज गति के कारण हुआ है।

यह भी पढ़ें

West Bengal: TMC के 3 पंचायत नेताओं की बेरहमी से हत्या, हमलावर मौके से फरार

रामनगर में हुए इस सड़क हादसे पर केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने ट्विट कर लिखा, “जिला उधमपुर के रामनगर क्षेत्र के मजोड़ी में सड़क दुर्घटना की खबर पाकर दुख हुआ। अभी डीसी कृतिका ज्योत्सना से बात की है। वह मुझे लगातार अपडेट कर रही हैं। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, जिन्हें आगे के इलाज के लिए रेफर करने की आवश्यकता है, उन्हें उस जगह ट्रांसफर कर उनका इलाज करवाया जाएगा।”
https://twitter.com/DrJitendraSingh/status/1545013573490917376?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

लालू प्रसाद यादव की हालत नाजुक, तेजस्वी यादव बोले – ‘3 जगह फ्रैक्चर, दवा के ओवरडोज से तबीयत बेहद बिगड़ी’

Hindi News / New Delhi / Jammu-Kashmir: उधमपुर के रामनगर में खाई में गिरी बरातियों से भरी बस, 3 की मौत, 21 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.