इस वीडियो को शेयर किया है IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने। 12 सेकंड के इस वीडियो में एक कुत्ता पानी पीते हुए नजर आ रहा है। IPS अधिकारी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बूँद-बूँद कीमती है..डॉगी को समझ आ गया, हम इंसान कब समझेंगे?”
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक एक प्यासा कुत्ता नल के पास जाता है और अपने मुंह से टोटी को घुमाकर उसे चालू कर देता है। फिर पानी पीने के बाद कुत्ता टोटी को बंद भी कर देता है। कुत्ता नल को दो बार चालू और बंद करता है। इस तरह वह पानी को बर्बाद न करने की सीख दे जाता है। कुत्ते की इस समझदारी ने लोगों का दिल जीत लिया है।
यह भी पढ़ें
झारखंड के इन सरकारी स्कूलों में रविवार के बदले शुक्रवार को होती है छुट्टी, प्रशासन तक को नहीं है खबर
कुत्ते इतने समझदार जानवर होते हैं कि कभी कभी इंसानों को भी उनसे सीखने को जरूरत पड़ जाती है। लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है और शेयर किया जा रहा है। इसे देखने के बाद सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं, जिसमें मनुष्य को कुत्ते से सिखने की बात भी कही गई है। यह भी पढ़ें