नई दिल्ली

Prophet Muhammad Row: हावड़ा के बाद मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा, 14 जून तक बंद की गई इंटरनेट सेवाएं

बंगाल में हावड़ा जिले के बाद, अब अफवाहों और गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए, 14 जून को सुबह 6 बजे तक मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। हावड़ा के बाद अब मुर्शीदाबाद में हिंसा भड़क उठी है, पुलिस ने इलाके में मोर्चा संभाल लिया है और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

नई दिल्लीJun 12, 2022 / 08:04 am

Archana Keshri

Prophet Muhammad Row: हावड़ा के बाद मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा, 14 जून तक बंद की गई इंटरनेट सेवाएं

पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के रेजिनगर में उस समय तनाव फैल गया, जब पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के मुद्दे पर विरोध रैली का आयोजन कर रही भीड़ को हटाने की कोशिश की। उपद्रवियों ने आगजनी की भी कोशिश की। इस बीच हावड़ा के बाद अब बेलडांगा, मुर्शिदाबाद में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है। यह आदेश 14 जून सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। पश्चिम बंगाल सरकार ने गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों में मंगलवार तक इंटरनेट सेवाओं को रोकने का फैसला किया है।
पश्चिम बंगाल सरकार के एक आदेश में कहा गया है कि बेलडांगा पुलिस थाना क्षेत्र के बेलडांगा 1 ब्लॉक और रेजीनगर और शक्तिपुर पुलिस थाना क्षेत्रों को कवर करने वाले बेलडांगा 2 ब्लॉक में इंटरनेट सेवाएं 14 जून को सुबह 6 बजे तक निलंबित कर दी गई हैं। बता दें, पूरे हावड़ा जिले में 13 जून तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है और 15 जून तक उलुबेरिया, डोमजूर और पंचला जैसे कई क्षेत्रों में दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 144 लागू कर दी गई है।
https://twitter.com/ANI/status/1535599677306830849?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को हावड़ा जिले के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन के बाद ये प्रतिबंध लगाए गए थे। हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों आग भी लगा दी थी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था।
वहीं प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और कई घरों में आग लगा दी गई, पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया और साथ ही बीजेपी ऑफिस पर भी तोड़फोड़ करने के बाद आग भी लगा दी गई थी। हिंसा के मद्देनजर हावड़ा के राष्ट्रीय राजमार्गों और रेलवे स्टेशनों के हिस्सों में और उसके आसपास धारा 144 को लागू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया 15 जून तक धारा 144 लागू रहेगी।

यह भी पढ़ें

बंगाल में भड़की हिंसा के बाद एक्शन में ममता सरकार, हावड़ा के पुलिस कमिश्नर और SP पर गिरी गाजहावड़ा में भड़की हिंसा के बाद एक्शन में ममता सरकार, हावड़ा के पुलिस कमिश्नर और SP पर गिरी गाज

गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी के लिए निलंबित भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। भाजपा ने पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर मुस्लिम देशों से तीखी प्रतिक्रिया आने के बाद पांच जून को नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

यह भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल में हिंसा पर राज्‍यपाल ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर जताई चिंता, दिया बड़ा बयान – ‘उपद्रवियों के समर्थन में है पुलिस-प्रशासन’

Hindi News / New Delhi / Prophet Muhammad Row: हावड़ा के बाद मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा, 14 जून तक बंद की गई इंटरनेट सेवाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.