24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राफाल और तेजस विमानों का रोचक मुकाबला, जानिए कहां और क्यों

देश की पश्चिम सीमा इन दिनों लड़ाकू विमानों की गर्जना से गूंज रही है। यह गूंज सीमा पार तक भी पहुंच रही होगी, जब अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर चुके दो जानदार लड़ाकू विमान #Rafale और #LCATejas कीजुगलबंदी हो रही है। मौका है भारत और फ्रांस की वायुसेनाओं के बीच नियमित रूप से होने वाले संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़-7 का। पश्चिम सीमा पर सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण जोधपुर एयर बेस पर यह युद्धाभ्यास पिछले चार दिनों से चल रहा है और आगामी 12 नवम्बर तक जारी रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
राफाल और तेजस विमानों का रोचक मुकाबला, जानिए कहां और क्यों

राफाल और तेजस विमानों का रोचक मुकाबला, जानिए कहां और क्यों

नई दिल्ली। भारत और फ्रांस की वायुसेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़-7 पश्चिम मोर्चे के महत्वपूर्ण सामरिक एयरबेस जोधपुर में शुरू हो गया है। आगामी 12 नवम्बर तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों की वायुसेनाओं के विमान पश्चिम मोर्चे पर गरजने लगे हैं। युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों के वायुसैनिक एक-दूसरे की सामरिक ताकत को नई धार देंगे। भारत और फ्रांस की वायुसेनाओं ने पिछले साल जनवरी में भी जोधपुर में हुए युद्धाभ्यास 'डेजर्ट नाइट्स' में शिरकत की थी।

वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार संयुक्त युद्धाभ्यास #Garud-VII के इस सातवें संस्करण में भाग लेने फ्रांस एयर एंड स्पेस फोर्स के 220 वायुसैनिक फ्रांसिसी वायुसेना के चार राफाल व एक ए-330 मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के साथ जोधपुर में हैं। भारतीय वायुसेना (#IAF) की ओर से युद्धाभ्यास में राफाल के अलावा सुखोई-30 (#SU-30MKI), एलसीए तेजस व जगुआर (#Jaguar) लड़ाकू विमान तथा हाल ही वायुसेना में शामिल हुए हल्का लड़ाकू हेलिकॉप्टर प्रचंड #LCH व ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर एमआई-17 शामिल होंगे। इनके अलावा भारतीय वायुसेना का फ्लाइट रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट व अवाक्स भी युद्धाभ्यास का हिस्सा होंगे।

जोधपुर में दूसरी बार
जोधपुर में दोनों देशों के बीच हर दो साल के अंतराल में होने वाला यह युद्धाभ्यास दूसरी बार हो रहा है। इससे पहले गरुड़ का पांचवा संस्करण 2014 में भी जोधपुर में हुआ था। भारत में अब तक गरुड़ का पहला संस्करण 2003 में ग्वालियर व तीसरा वर्ष 2006 में कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित हुआ था। इसके अलावा युद्धाभ्यास का दूसरा. चौथा व छठा संस्करण क्रमशः वर्ष 2005, 2010 व 2019 में फ्रांस में आयोजित किया गया।

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग