वहीं इससे पहले ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम पद से अपने आप को अलग कर लिया था, जिसके बाद ब्रिटेन के पूर्व वित्तमंत्री व वर्तमान में चुने गए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जॉनसन की प्रशंसा भी की थी।
20 अक्टूबर लिज ट्रस ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पद से दिया था इस्तीफा
लिज ट्रस ने गुरुवार 20 अक्टूबर 2022 को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है,जिसके बाद ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए हलचल तेज हो गई है। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद शुरू से ही भारतीय मूल के ऋषि सुनक को फायदा होते दिखाई दे रहा था, जिसमें वह प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे चल रहे थे।
लिज ट्रस ने गुरुवार 20 अक्टूबर 2022 को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है,जिसके बाद ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए हलचल तेज हो गई है। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद शुरू से ही भारतीय मूल के ऋषि सुनक को फायदा होते दिखाई दे रहा था, जिसमें वह प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे चल रहे थे।
ब्रिटेन की राजनीति के लिए यह घटनाक्रम बहुत खास है क्योंकि पिछले 3 महीनों में ऋषि सुनक ब्रिटेन के तीसरे प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। सबसे पहले बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद ऋषि सुनक को मात देते हुए लिज ट्रस प्रधानमंत्री बनी थी, लेकिन आर्थिक फैसले और अहम सिपहसालारों के इस्तीफों के कारण लिज ट्रस को मात्र 45 दिन में ही इस्तीफा देना पड़ा। हालांकि नए प्रधानमंत्री के पद संभालने तक वह ब्रिटेन की कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनी रहेंगी।
यह भी पढ़ें