scriptआज 48 साल के हो जाएंगे भारत के सबसे तेज गेंदबाज | Patrika News
नई दिल्ली

आज 48 साल के हो जाएंगे भारत के सबसे तेज गेंदबाज

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का आज जन्मदिन है।  

नई दिल्लीAug 31, 2017 / 10:54 am

निखिल शर्मा

srinath
1/5
भारत की ओर से 300 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ भारत की ओर से 300 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज है। टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए श्रीनाथ ने 229 मैचों की 227 पारी से 315 विकेट लिए है। इसमें तीन बार ऐसा मौका आया जब श्रीनाथ ने एक पारी में पांच से ज्यादा विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।
sri nath
2/5
टेस्ट में काफी किफायदी गेंदबाजी भारत की ओर से जवागल की गिनती ऐसे गेंदबाजों में की जाती है, जिसने काफी किफायदी गेंदबाजी की हो। 67 टेस्ट की 121 पारी में श्रीनाथ ने 236 विकेट झटका हैं। जिसमें पांच बार पांच से अधिक विकेट लिया। साथ ही एक बार मैच में 10 विकेट भी लिया।
sri nath
3/5
सबसे ज्यादा विश्वकप खेलने वाले भारतीय बॉलर श्रीनाथ ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा विश्व कप में शिरकत की है। श्रीनाथ चार विश्व कप में टीम में थें। श्रीनाथ ने भारत की ओर से 1992,1996,1999,2003 की विश्व कपों में प्रतिनिधित्व किया। इन चार विश्व कपों में श्रीनाथ ने 44 विकेट लिए।
sri nath
4/5
भारत की ओर से इकलौते मैच रेफरी सफल कैरियर से सन्यास लेने के बाद श्रीनाथ रेफरी की भूमिका निभा रहे है। 2006 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने उन्हें मैच रेफरी के रूप में चुना। रेफरी के तौर पर उन्होंने 24 टेस्ट मैच, 122 वनडे और 25 टी20 मैच की रेफरी की।
sri nath
5/5
सबसे तेज गेंद फेकने का रिकॉड श्रीनाथ के नाम पर भारत की ओर से सबसे तेज गेंद फेकने रिकॉड भी दर्ज है। श्रीनाथ ने एक मैच में 156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंका था। जिसे आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज तोड़ नहीं पाया है।

Hindi News / Photo Gallery / New Delhi / आज 48 साल के हो जाएंगे भारत के सबसे तेज गेंदबाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.