मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों देशों के जवानों के बीच यह झड़प पेट्रोलिंग के दौरान हुई है। झड़प की इस घटना के बाद उस क्षेत्र के भारतीय कमांडर ने शांति बहाल करने के लिए अपने समकक्ष के साथ एक फ्लैग मीटिंग की है।
झड़प में 6 भारतीय सैनिक हुए घायल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस झड़प की घटना में भारतीय सैनिक के 6 जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया है। हालांकि अभी तक इस बारे में सेना की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस झड़प की घटना में भारतीय सैनिक के 6 जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया है। हालांकि अभी तक इस बारे में सेना की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए बताया है कि इस झड़प के दौरान चीनी सैनिकों की संख्या लगभग 300 के आस-पास थी, जो झड़प की पूरी तैयारी के साथ आए हुए थे। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका सामना करने के लिए भारतीय सैनिक भी पूरी तरह से तैयार रहेंगे।
चीन की हरकत को भारत नहीं करेगा बर्दाश्त : कांग्रेस
कांग्रेस ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि “अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प की खबर है। वक्त आ गया है कि सरकार ढुलमुल रवैया छोड़कर सख्त लहजे में चीन को समझाए कि उसकी यह हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
कांग्रेस ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि “अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प की खबर है। वक्त आ गया है कि सरकार ढुलमुल रवैया छोड़कर सख्त लहजे में चीन को समझाए कि उसकी यह हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”